झांसी: यूपी में झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा मोहल्ला में मंगलवार को कूड़े के ढेर के पास चार हैण्ड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। इनमें से तीन पर पिन लगा हुआ था, जिसे मौके पर पहुंचे झांसी पुलिस की बम डिस्पोजल स्क्वायड ने डिस्पोज कर दिया। एक हैण्ड ग्रेनेड का पिन निकला हुआ था, उसे भी मौके पर पहुंची पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने कब्जे में लेकर मौके से हटा दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस के अफसर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अफसरों का कहना है कि आगे की जांच के लिए चारों हैण्ड ग्रेनेड सेना को सौंप दिए जायेंगे।
झांसी पुलिस के अफसरों के मुताबिक इस हैण्ड ग्रेनेड को लेकर आगे की जांच और कार्रवाई सेना करेगी। पुलिस भी अपने स्तर पर मामले की जांच करेगी। सेना इस हैण्ड ग्रेनेड की टेक्निकल जांच करके पुलिस को जानकारी देगी।
झांसी के एसएसपी राजेश एस ने बताया कि हैण्ड ग्रेनेड इस स्थान पर किस तरह पहुंचा, यह ज़िंदा था या नहीं था, इस बात की जांच की जाएगी। इसे इस जगह पर किसने लाकर डाला है, इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस मामले में सेना की ओर से भी जांच की जाएगी और उसके बाद मामले से जुड़े बाकी पहलुओं की जानकारी मिल सकेगी।