शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ के बाद ‘जवान’ से बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में हैं। एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अभी इसकी रिलीज में 12 दिन बाकी हैं। बावजूद इसके भी भारतीय फैंस इसकी एडवांस टिकट बुकिंग का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं। कुछ ही समय पहले शाहरुख खान ने आस्क एसआरके सेशन रखा था, जिसमें तमाम लोगों ने उनसे एडवांस बुकिंग को लेकर सवाल पूछे। वहीं, अब मुंबई के कुछ चुनिंदा जगहों पर टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है, और चंद मिनटों के अंदर कई थिएटर हाउसफुल भी हो गए हैं।
शाहरुख खान ने कुछ ही देर पहले ‘जवान’ के एक नए सिंगल का टीजर साझा किया, और चंद मिनटों के बाद मुंबई के चुनिंदा जगहों पर एडवांस टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई। वहीं, अब फैंस ने ट्विटर पर मुंबई और ठाणे में तेजी से भर रहे सिनेमाघरों के स्क्रीनशॉट साझा करने शुरू कर दिए हैं। इससे यह भी पता चला कि ‘जवान’ के लिए कुछ जगहों पर टिकट 1100 रुपए तक में बेची जा रही है।