नि:युद्ध युथ गेम्स एंड फिजिकल एजुकेशन काउंसिल की उत्तर प्रदेश की कराटे की 6 सदस्यीय टीम वापी गुजरात के लिए रबाना हो गई दिनाँक 10 सितंबर को राष्ट्रीय स्तर की कराटे की प्रतियोगिता का आयोजन वापी ज़िला वलसाड में होने जा रहा है इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये झाँसी के 4 खिलाडियों का चयन प्रदेश की टीम में किया गया है टीम में उत्कर्ष रायकवार, अनुष्का यादव, तनिषा यादव एवं कनिष्का रायकवार शामिल हैं टीम कोच गोविन्द रायकवार एवं टीम मैनेजर राधिका हैं।
संस्था के अध्यक्ष डॉ रोहित पाण्डेय एवं उपाध्यक्ष श्री बृजेन्द्र यादव ने टीम को बधाई दी