गौशाला में तड़प तड़प कर गोवंश तोड़ रहे दम
भ्रष्टाचारि के आलम में मस्त ग्राम प्रधान
झाँसी में बड़े पैमाने पर गौशाला के नाम पर ग्राम प्रधान बंदरबांट कर रहे हैं, आय दिन गौशाला में तड़प तड़प कर गोवंश दम तोड़ रहे हैं, लेकिन इससे नहीं फर्क पड़ता ग्राम प्रधान को, नहीं फर्क पड़त तहसील में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों को भ्रष्टाचारि के आलम में चूर ग्राम प्रधान गोवंशो के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा कर रहा है, ग्रामीणों का दावा है कि अभी तक 25 गोवंशो ने भूख प्यास व्यवस्थाओं के चलते तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया है, लेकिन इससे साहब कोई फर्क नहीं पड़ता, “कहते हैं ना कि जब सैंया कोतवाल तो डर काहे का” मोठ तहसील के बड़ा बेलना के पीड़ित ग्राम वासियों का आरोप है कि अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई, उनको कार्यवाही के नाम पर भड़काया जा रहा है, वायरल वीडियो ने विकास खंड मोठ से लेकर तहसील प्रशासन तक के अधिकारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, साहब आपके तहसील क्षेत्र में गोवंशो दम तोड़ रहे हैं, लेकिन इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ता, ग्राम प्रधान की लापरवाही भ्रष्टाचारि पर कोई रोक नहीं लगाई जाती, ऐसे भ्रष्ट प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती, हालांकि ग्राम के दर्जनों लोगों ने उपजिलाधिकारी मोठ परमानंद सिंह से लिखित शिकायत करते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। अब देखना यह होगा कि ऐसे भ्रष्ट ग्राम प्रधान के खिलाफ तहसील प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।