झांसी जिला कारागार में बही काव्य की रसधारा

झांसी 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला कारागार परिसर में कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें देश के नामचीन कवियों व शायरों ने काव्य पाठ कर कारागार में उपस्थित बंदी भाइयों व जेल स्टाफ का मन मोह लिया

कवि सम्मेलन में जेलर डॉ सुरेश मिश्रा द्वारा पढ़ी गई रचनाओं ने सभी का मार्गदर्शन किया व उनकी काव्य रचना को खूब सराहा गया, कवि सम्मेलन का विधिवत् शुभारंभ सुप्रसिद्ध कवयित्री सुश्री प्रगति शर्मा बया द्वारा वाणी वंदना से किया गया, तत्पश्चात देश के बेहतरीन शायर उस्मान अश्क द्वारा नात ए पाक पढ़ी गई, कवि सम्मेलन में कवित्री दीपशिखा शर्मा दीप, प्रमोद श्रीवास्तव साहिल, राम बिहारी सोनी, शेख आजाद, कु प्रगति शर्मा ‘बया ‘, आदि कवियों व शायरो ने उत्कृष्ट रचनाएं पड़ी, कार्यक्रम का संचालन रंजना विद्रोही ने किया व आए हुए कवियों व शायरों का आभार वरिष्ठ समाजसेविका डॉ नीति शास्त्री द्वारा व्यक्त किया गया।

जिला कारागार में आयोजित कवि सम्मेलन में अपनी कविताओं को पढ़ती सुश्री प्रगति शर्मा

वहीं झांसी जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि हर वर्ष भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर के मौके पर सभी कवि भाइयों ने बंदियों के लिए काव्य पाठ किया और अपने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी को बहुत श्रद्धा से बहुत विश्वास से बहुत प्रेम से उन्हें याद किया। सभी ने अपनी कविताओं के माध्यम से एक अच्छा संदेश दिया। वहीं उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बंदी भाईयो के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है वह धीरे-धीरे मनन करते हैं और अपने जीवन की गतिविधियों में सुधार करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *