झाँसी। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संरक्षित एवं जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्यरत जिला अपराध निरोधक कमेटी झांसी के तत्वावधान में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे स्वच्छता सेवा समर्पण सप्ताह के अंतर्गत झांसी के लगभग एक दर्जन से अधिक विद्यालयों व विभिन्न स्थानों पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे, जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के अपराधों से मुक्त रहते हुए उन्हें श्रेष्ठ और संस्कारित नागरिक बनाए जाने की मुहिम चलाई जा रही थी, उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत अपराध निरोधक कमेटी के द्वारा योग व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत – गायन प्रतियोगिता, निबंध लेखन, स्वच्छता कार्य आदि कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे जिसका समापन आज नगर निगम वार्ड क्रमांक एक हंसारी स्थित एसबी इंटर कॉलेज में कमेटी के सचिव एवं पदेन जेल पर्यवेक्षक डॉ .पवन गुप्ता तूफान के मुख्य आतिथ्य व वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
समापन समारोह में कॉलेज के छात्र -छात्राओं द्वारा सप्ताह भर तक आयोजित हुए कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए विद्यालय के लगभग 121 विद्यार्थियों, शिक्षकों व सेवा कर्मियों को कमेटी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं विचार गोष्ठी के माध्यम से विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के होने वाले अपराधों से दूर रहने की जानकारी दी गई। इसी के साथ साथ हंसारी रोडवेज क्षेत्र के सामने कार्यक्रम संयोजक व कमेटी के विशिष्ट सदस्य सुंदर ग्वाला द्वारा पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल व समाजसेविका कंचन आहूजा की उपस्थिति में लगभग 40 सफाई कर्मचारियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर योगाचार्य किशोरी लाल योगी, प्रीतिका बुधौलिया, तनुजा कुशवाहा, श्याम शरण नायक, राजीव शुक्ला, अरविंद कुमार झा, सूरज प्रसाद यादव, राम सिंह सिकोरिया, संजय दुबे, अब्दुल कलाम, डॉ पप्पू राम सहाय व विद्यालय परिवार की ओर से सभी शिक्षक गण मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार एवं उप प्रधानाचार्य सूरज प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। आभार व्यक्त कॉलेज के प्रबंधक राकेश यादव ने किया।