झाँसी से लगे ओरछा तिगेला स्थित यर्थाथ हॉस्पिटल में अब आयुष्मान कार्ड धारकों को भी बेहतर से बेहतर ईलाज दिया जाएगा ताकि यहां के मरीजों को दिल्ली या और कहीं दूसरे शहर ईलाज कराने के लिए न जाना पड़े। दिल और किडनी की बीमारी एक दूसरे से काफी हद तक रिलेटिड होती हैं जिसके बारे में आमतौर पर लोगों को जानकारी नहीं होती है, यथार्थ हास्पिटल ओरछा के फैसिलिटी डायरेक्टर नितिन चौधरी ने हार्ट डे के मौके पर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्य हृदय रोग दिवस के मौके पर लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से यथार्थ हास्पिटल की ओर से विशाल रैली निकाली गई थी।
हृदय रोगों से कैसे बचा जा सके जानकारी देते हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश द्विवेदी
बताते चलें कि हॉस्पिटल कैम्पस में निशुल्क जाच शिविर का भी आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में यथार्थ हास्पिटल के अनुभवी और विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा लगभग 300 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर ईसीजी लिपिड प्रोफाइल, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, रेंडम ब्लड की फ्री जांच की गई। वहीं हृदय रोग से बचने के उपाय बताते हुए डा. विकास ने कहा कि जरूरी है स्वस्थ खानपान, तनाव मुक्त जीवन, कम से कम आठ घन्टे नींद एवं प्रतिदिन व्यायाम और मेडिटेशन आदि अगर हम बखूबी इन सभी बातों का ध्यान रखें तो कई हद तक हृदय रोगों से बचा जा सकता है।