नोटिस के बाबजूद नगर निगम की जमीन से कब्जा न हटाने पर कब्जाधारियों के मकानों पर चला बुल्डोजर
झांसी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आमतौर पर आपने सुना होगा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफिया या कोई दबंग हैं, लेकिन इस नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफिया या कोई दबंग नही बल्कि मौजूदा समय में यूपी के कई जिलों में तैनात पुलिसकर्मी, रिटायर्ड पुलिसकर्मी और वकील हैं, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रानीमहल के पास में नगर निगम की तकरीबन 40 करोड़ की कीमत की जमीन पर पिछले 50 साल से रिटायर्ड पुलिस कर्मियों, वर्तमान में अलग-अलग जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों और वकीलों और उनके परिजनों का अवैध कब्जा था। नगर निगम की टीम ने बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए सभी कब्जाधारियों को नोटिस देने के बाद जब कब्जा खाली नहीं हुआ। तो फिर नगर निगम की टीम ने आज पुलिस, प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। वही इस अवैध कब्जा के मामले में 10 अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ शहर कोतवाली में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त की तैयारी पर मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।