झांसी संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में डांडिया क्लासेस का हुआ शुभारंभ, महिलाओं ने जमकर बहाया पसीना

झांसी। शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान में 18 अक्तूबर 2023 को कल्चरल डांडिया नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है, यह कल्चरल डांडिया नाइट्स बुंदेलखंड का अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में बॉलीवुड जगत की जानी-मानी हस्ती अदाकारा महिमा चौधरी, फिल्म बजरंगी भाईजान में बाल कलाकार के रूप में शानदार का प्रदर्शन करने वाली हर्षाली मल्होत्रा (मुन्नी), मशहूर पंजाबी गायक नवजोत सिंह, टीवी जगत का विख्यात कार्यक्रम एमटीवी रोडीज से दिग्विजय राठी, एलिस गिरी, डी०जे० अकीरा, मशहूर गायिका सोनाली मिश्रा, डांस इंडिया डांस के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले दिव्यांग डांसर कमलेश पटेल सहित बॉलीवुड से कई मशहूर यूटूबर, एवं ग्रुप डांसर सम्मिलित होंगे। कल्चरल डांडिया नाइट्स की तैयारी को लेकर डांसर एवं कोरियोग्राफर अमर चिक ने डांडिया क्लासेस का किया शुभारंभ, डांडिया क्लासेस के प्रथम दिन पर अमर चिक ने डांडिया की धुन पर सैकड़ो महिलाओं को जमकर अभ्यास कराया। कल्चरल डांडिया नाइट्स को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। डांडिया क्लासेस में महिलाओं ने डांडिया के स्टेप सीखे तो वहीं महिलाओं ने जमकर पसीना बहाया। इस अवसर पर संघर्ष महिला संगठन के अध्यक्ष सपना संदीप सरावगी ने कहा कि संघर्ष महिला संगठन की सभी महिलाएं कल्चरल डांडिया नाइट्स को लेकर काफी उत्साहित है, डांडिया नाइट्स के शुभारंभ के पहले दिन हम सभी ने जमकर अभ्यास किया।

इस आयोजन में सपना संदीप सरावगी ने कहा कि इस अवसर पर संघर्ष महिला संगठन से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनिया सिंह, उपाध्यक्ष रचना कुदरिया, महासचिव शैफाली अग्रवाल, सचिव सिमरित जज्ञासी, प्रोग्राम डायरेक्टर कल्पना पटेरिया, डायस मेंबर नंदिनी गौर, भारती खंडेलवाल, प्रिया सेठ, अंजलि अग्रवाल, अर्जुनी अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, अमृता बंसल, दिव्या भोगल, प्रेरणा सहवानी, डॉ० पारूल गुप्ता, प्रियंका नचोला, लवली गुप्ता, निधि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रेरणा हजेला, रक्षा शर्मा, कल्पना पटेरिया, डॉ० मोनिका गोस्वामी, चांदनी हयारन, अंजलि त्रिपाठी, वर्षा त्रिपाठी,शिल्पी चावला, अंकिताअग्रवाल, सिल्की तिवारी, आकांक्षा अग्रवाल, सिल्की अग्रवाल, ओमनी राय, करण सहवानी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *