बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय के एनसीसी कैडेट सार्जेन्ट सत्यम का थल सैनिक कैंप के लिए हुआ चयन

झांसी बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय के एनसीसी कैडेट सार्जेन्ट सत्यम का थल सैनिक कैंप के लिए चयन हुआ है, बताते चलें कि कैडेट सत्यम को इस उपलब्धि के लिए कई चरणों से होकर गुजरना पड़ा। थल सैनिक कैंप में चयन की शुरुआत कानपुर से हुई। सत्यम ने कानपुर में 4 कैंप किये उसके बाद उसे मेरठ भेजा गया जहाँ उसने 2 कैंप में प्रतिभाग किया इसके बाद एक कैंप नोयडा और अंततः दिल्ली में उसका चयन हो गया। इस चयन प्रक्रिया में टेंट पीचिंग, मैप रीडिंग एवं ऑब्सटेकल ट्रेनिंग कोर्स , फायरिंग तथा अन्य कई विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक एवं व्यक्तित्व निर्माण संबंधी विषयों की प्रतियोगिता हुई। इसके बाद कई प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले एनसीसी के कैडेट्स का अग्रिम चयन प्रक्रिया हेतु अंतर डायरेक्टरेट कंप्टीशन के लिए प्रतिस्पर्धा किया गया। जिसमें सत्यम ने बेस्ट फायरिंग एवं बेस्ट कैडेट का ख़िताब अपने नाम किया। डी जी एनसीसी द्वारा सत्यम को 1 हजार रुपये की धन राशि से सम्मानित किया गया। बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय के एनसीसी अधिकारी मेजर सुनील कुमार काबिया जी ने कैडेट को बधाई दी और कहा कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी हमारे कैडेट ने विश्विद्यालय का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *