झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र की बंगरा पुलिस चौकी इंचार्ज ने घरेलू विवाद के चलते गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर तीन राउंड फायर कर दिए। जिससे वह घायल हो गई। महिला को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बताते चलें कि यहां की बंगरा चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा ने अपनी पत्नी को तीन गोलियां मार दी है। जिसके चलते उसको घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना देर रात की बताई जा रही है। पीड़ित पत्नी शालिनी के दो गोली हाथ में लगी है। जबकि एक गोली पेट को छूकर निकल गई है। घायल अवस्था में खुद पति उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर फरार हो गया। पीड़ित शालिनी ने पड़ोसी के घर में घुसकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी खुद ही अपनी पत्नी को लेकर मेडिकल आया और उसे भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
दरोगा के ससुर भी यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत हैं। दरोगा की सास सीमा रावत ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को उसकी ससुराल में आए दिन परेशान किया जाता था, जबकि उन्होंने अपनी हैसियत से बढ़कर अपनी बेटी की शादी की थी।
वहीं इस पूरे मामले में एसएसपी राजेश एस. ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया है, परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे विविध कार्रवाई की जाएगी।