झांसी पाठ्यक्रम बढ़ाए जाने को लेकर छात्रों ने दिया ज्ञापन


झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र नेता लव सिन्हा के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों द्वारा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति व रजिस्टार को संबोधित निम्न मांगो को ले के ज्ञापन कुलपति की ना मौजूद पर उनके निजी सचिव अनिल बोरे को सौंपा गया। जिसमें मुख्य मांग थी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबंधित शासकीय एवं अर्धशासकीय जितने महाविद्यालय हैं उन सभी कॉलेज के पाठ्यक्रम बी.ए , बी.एस.सी , एम.ए , बी.कॉम आदि आते हैं उन सभी पाठ्यक्रम के दो-दो अनुभाग बढ़ाएं जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्र प्रवेश ले सकें वही छात्र नेता लव सिन्हा ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित महाविद्यालयों के प्रवेश पंजीकरण अक्टूबर माह तक खोले रखे जाने के कारण और पंजीकरण भी देरी से चालू किए जाने कारण बड़ी संख्या में छात्र बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पढ़ने की इच्छा रखते हुए प्रवेश लेने के लिए रुके रहे और अन्य विश्वविद्यालय में उन्होंने एडमिशन नहीं कराया।

शासकीय और अर्ध शासकीय महाविद्यालयों विशेष कर पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, (बांदा);अतर्रा महाविद्यालय अतर्रा (बांदा) ;राजकीय महिला महाविद्यालय ,(बांदा); बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी व अग्रसेन महाविद्यालय,मऊरानीपुर; महोबा आदि की काफी कम सीट होने के कारण बड़ी संख्या में जिन छात्रों ने प्रवेश लेने के लिए पंजीकरण कराया था वह सभी प्रवेश लेने से वंचित रह गए है जिसके कारण बड़ी संख्या में छात्रों का भविष्य खराब होने जा रहा है अगर सीट नहीं बढ़ाई जाति तो क्योंकि कई और विश्विद्यालय में प्रवेश नही चालू ऐसे में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा बड़ी संख्या में किसान, गरीब ,मजदूर व मध्यवर्गीय परिवार के बच्चों के साथ धोखाधड़ी की गई है और उनका भविष्य खराब हो सकता है बल्कि अर्धशाशकीय व शासकीय महाविद्यालय की सीटों की संख्या विगत गत वर्षों से भी कम कर दी गई है जो कि सीधा-सीधा प्राइवेट महाविद्यालयों को लाभ पहुंचाना दिख रहा है इससे छात्र बेहद नाखुश एवं अक्रोशित भी है और उनके परिवार भी उनका भविष्य अंधकार में देख पा रहे है अतः आज समस्त छात्राओं एवं छात्र नेताओं द्वारा कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे कहा है की जल्द से जल्द दो-दो अनुभाग सभी पाठकर्मों के बढ़ाए जाए अन्यथा छात्र आमरण अनशन व उसके बाद उग्र आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होंगे जिसका जिम्मेदार स्वयम महाविद्यालय प्रशासन होगा इस मौके पर छात्र नेता अभिषेक परिहार ने कहा छात्रों की मांग पूरी नहीं हुई तो विश्वविद्यालय स्तर का बड़ा आंदोलन करेंगे वहीं अभिषेक यादव ने कहा छात्राओं के साथ हर साथ इस तरह का धोखे वाला व्यवहार होता है जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाता है इस मौके पर छात्र नेता लव सिन्हा, अभिषेक यादव, अभिषेक परिहार,नितिन यादव ,भूरा निषाद,नीतीश, नीरव सिंह,अजय पंडित, रुद्र सिंह ,उमेश पाल, हिमांशु गौतम,प्रशांत ,अभी गुप्ता आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *