झांसी के बरुआसागर थाना के मुख्य द्वार के सामने दो फरियादी महिलाओं पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हुआ यूं कि थाना क्षेत्र के इंदिवर नगर निवासी दो महिलाओं का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसकी शिकायत करने वह थाना पुलिस के पास जा रही थी, तभी दूसरा पक्ष भी वहीं पहुंच गया और बात विवाद बढ़ते हुए दोनो महिला पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, थाने के ठीक सामने हुए विवाद, मारपीट की घटना की जानकारी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो पक्षों को शांत किया, मारपीट की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई।
थाने के सामने मारपीट करती महिलाएं व बीच बचाव करते लोग