झांसी में मिशन शक्ति फेज 4 के शुभारंभ का हुआ सीधा प्रसारण कार्यक्रम

झांसी में आज सुबह 11 बजे पण्डित दीन दयाल सभागार में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से मिशन शक्ति फेज 4 के शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के सम्मानित जन प्रतिनिधि गण एमएलसी बाबू लाल तिवारी, मऊरानीपुर विधायिका डॉक्टर रश्मि आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम समेत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी, SPRA झांसी, CO City झांसी, प्रशिक्षणाधीन डिप्टी कलेक्टर दीपक माथुर, CO सदर झांसी (मिशन शक्ति नोडल) स्नेहा तिवारी, DPO झांसी, DIOS झांसी, डीसी NRLM झांसी, परिवार परामर्श केंद्र से काउंसलर्स, मेडिकल ऑफिसर, विद्यालयों की शिक्षिकाएँ और छात्राएं, समाज सेविकाएं, प्रभारी महिला थाना, SHO सदर बाजार, SHO बड़ागांव, समस्त महिला बीट आरक्षी इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *