जानकारी देते फैसलिटी डायरेक्टर नितिन चौधरी, डॉ विकास व डॉ अनुज
झांसी से सटे ओरछा तिगैला स्थित यथार्थ हॉस्पिटल में अब आप ओपीडी की सुविधा मुफ्त में प्राप्त कर सकते है। यह जानकारी हॉस्पिटल के फैसलिटी डायरेक्टर नितिन चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि लगातार यथार्थ हॉस्पिटल की कोशिश है कि यहां आने वाले मरीजों को वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं जोकि बड़े शहरों में मिलती हों ताकि यहां के मरीजों को दिल्ली या फिर किसी अन्य शहर न जाना पड़े। इसी की तर्ज पर अब हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों के लिए फ्री ओपीडी की सुविधा शुरू की गई है। वहीं उन्होंने कहा कि आज हमने सभी इलाकों के लिए उचित लागत पर सर्वोत्तम श्रेणी के बुनियादी ढांचे और नवीनतम उपचार तकनीक के साथ प्रीमियम स्वास्थ्य देखभाल सुविधा को उजागर करने के प्रयास के साथ यथार्थ झाँसी इकाई में प्रधान की बैठक की। साथ ही हमने जरूरतमंदों के लिए और जनता को उचित कीमत पर प्रीमियम सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए, प्रोत्साहित करने के लिए सुबह के समय (सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक) अपनी मुफ्त ओपीडी शुरू की। यह निश्चित रूप से हमें मरीजों की संख्या बढ़ाने और यथार्थ झाँसी यूनिट में हमारे व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
वहीं इस मौके पर हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में झांसी, निवाड़ी, पृथ्वीपुर व आसपास के प्रधानों, पार्षदों व सरपंचों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमे एक सैकड़ा लोगों को सम्मानित किया गया। बताते चलें कि यथार्थ हॉस्पिटल में अत्याधुनिक मशीनों व विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का उपचार किया जाता है। यथार्थ हॉस्पिटल लगातार बुंदेलखंडवासियों के लिए एक के बाद एक सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।