चोरी की एक दर्जन बाइक्स के साथ गिरफ्तार खड़े 4 अंतरराज्यीय चोर
झांसी में एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बबीना पुलिस टीम व स्वाट टीम ने 4 अंतरराज्यीय चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। चोरों के पास चोरी की एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 4 अंतरराज्यीय वाहन चोरों को पकड़ा गया है। जिनके पास से चोरी की 12 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि चारों शातिर चोरों में से तीन चोर बबीना थाना क्षेत्र के बेदौरा गांव के रहने वाले हैं और एक चोर जिसका नाम सनी उर्फ सौरभ है वह आजाद पुरा गडिया गांव थाना प्रेमनगर का रहने वाला है। वहीं उन्होंने बताया कि इन चारों द्वारा सबसे ज्यादा गाड़ियां मध्य प्रदेश के क्षेत्र से चोरी की जाती थी और यह चोर अपने रिश्तेदारों और भोलेभाले लोगों को मात्र 5 हजार रुपए में बेच दिया करते थे।
पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार
वहीं उन्होंने बताया कि चोरों की इस गैंग का मास्टरमाइंड विनोद है जो की लगातार चोरी की बाइक चुराने का काम करता था मुखवीर की सूचना पर इसको पकड़ा गया और जब इससे पूछताछ की गई तो इसने अपने तीन साथियों का नाम और बताया। पुलिस ने मास्टरमाइंड विनोद राजपूत, नितेश राजपूत, सनी राजपूत और बृजेश राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।