झांसी में दिखी आसरा सोसायटी डांडिया नाइट की धूम

झांसी में नवरात्रि के अवसर पर आसरा सोसायटी के तत्वाधान में डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया। गरबा- डांडिया की एक से एक शानदार प्रस्तुती के बीच उत्साह, उमंग और पारम्परिक परिधानों में सजे धजे कंटेस्टेंट, इसमें झांसी के सैकड़ों युवायों ने भाग लिया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन सदर विधायक रवि शर्मा व उनकी धर्मपत्नी सुनीता शर्मा, आसरा सोसाइटी की अध्यक्ष पूजा शर्मा और बंटी शर्मा ने संयक्त रूप से किया।

कभी भक्ति गीत, कभी गुजराती बीट्स तो कभी बॉलीवुड हिपहॉप सॉन्ग संगीत की हर धुन पर डांडिया खनक सभी का मन मोह रही थी। राधा-कृष्णा थीम, फैंसी ड्रेस, पंजाबी थीम, गुजराती थीम पर प्रतिभगियों ने गरबा डांडिया प्रस्तुत कर गरिमामय बना दिया। अरे हट जा रे नटखट.., रंगीलो म्हारो ढोल ना.., नगाड़े संग ढोल बाजे आदि गीतों पर नृत्य कर वाहवाही लूटी।

इस दौरान आसरा सोसायटी की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने कहा है कि इस प्रकार के आयोजन हमें हमारी संस्कृति से जोड़ने का काम करते हैं जिस प्रकार के पारम्परिक परिधानों में आज यहाँ प्रतिभागी आये हैं उनको देखकर लगता है हम कितने भी पाश्चात्य हो जाएँ लेकिन हमारी भारतीयता हमसे कभी अलग नहीं हो सकती। आसरा सोसायटी का ये तीसरा डांडिया नाइट का कार्यक्रम है इसको सफल बनाने के लिए झांसीवासियो की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *