झांसी के थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत कोआपरेटिव बैंक के पीछे घनी आबादी में बने एक मकान के बंद कमरे में मां-बेटे के शव मिलने से हड़कंप मच गया। कमरे से असहनीय दुर्गन्ध आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान में देखा तो कमरे में संदिग्ध अवस्था में मां- बेटा के रक्त रंजित शव पड़े हुए थे। दोनों किन परिस्थितियों के शिकार हुए यह एक पहेली बनी हुई है।
बताते चलें कि रविवार को सुबह से ही कोआपरेटिव बैंक के पीछे एक मकान से असहनीय दुर्गन्ध आस-पड़ोस के लोगों को संदिग्ध लगी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा खोल कर जांच पड़ताल की। अंदर मां-बेटा के रक्त रंजित शव पड़े हुए थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों की किन परिस्थितियों में मौत हुई यह प्रश्नचिन्ह बना हुआ है।
घटना की जानकारी देते एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह