झांसी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कुरेश नगर में रहने वाले एक पक्ष के दो भाइयों को घेर कर दूसरे पक्ष के लोगों ने चाकू और तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, वही परिजनों का कहना है कि 8 से 9 लोगों ने हमारे बच्चों पर चाकू और तलवारों से हमला किया है, यह लोग बदमाश है, चाकू और तलवार चलाते वक्त वहां से निकलने वाले लोगों ने हमला करने वालों को खदेड़ा, तब जाकर दूसरे पक्ष के लोग छोड़कर भागे, परिजनों ने आनन फानन में जख्मी दोनों भाइयों को उपचार के लिये मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों घायल भाइयों का इलाज किया जा रहा है, सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
पूरी घटना की जानकारी देते घायल युवकों के परिजन