झांसी के ओरछा गेट निवासी सगीर कुरैशी ने बताया कि पिछले दोनों उनके दोनों पुत्रों के ऊपर चाकू और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें उनके पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए थे, उनका इलाज अभी भी झांसी के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन अब तक हमला करने वाले हमलावरों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है क्योंकि यह दबंग किस्म के लोग हैं इसलिए अब तक पुलिस इन तक अपनी पकड़ नहीं बना पा रही है पुलिस के आला अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से सगीर कुरैशी ने मांग की है कि उनके पुत्रों पर जानलेवा हमला करने वाले इन दबंगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए क्योंकि यह लोग आए दिन मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
वहीं नसरीन खान ने बताया कि रिपोर्ट लिखाने के बाद से ही पुलिस ने अभियुक्तगणो के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की, जिस कारण मुल्जिमाने के हौसले बुलन्द हो गये, तथा उक्त लोग चुटेलो के परिवार के लोगो पर राजीनामा करने के लिए दबाव डाल रहे है। चुटेल पक्ष के लोगो का मुल्जिमानो द्वारा लगातार पीछा किया जा रहा है तथा उक्त लोग राजीनामा न करने पर देख लेने की धमकी दे रहे है। मुल्जिमान कभी भी चुटेल पक्ष के लोगो के साथ में किसी भी तरह की कोई गम्भीर घटना कारित कर सकते है।