झांसी में बबीना टोल के पास मूंगफली से भरी पिकअप गाड़ी टायर फटने से बेकाबू होकर पलट गयी, जिससे उसमे सवार 8 लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान घनश्याम नाम के व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक व सभी घायल ललितपुर निवासी बताये गये हैं। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया उक्त लोग ललितपुर से मूंगफली लेकर झाँसी मंडी में बेचने आ रहे थे, टायर फटने के कारण उक्त हादसा हुआ।
घटना जानकारी देते एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह