प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से व्यक्तित्व में आता है निखार: कुलसचिव

झाँसी। राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय एकता सूत्र कार्यक्रम खादी जागरूकता, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत और मिशन शक्ति का आज समापन हुआ। समापन अवसर पर पोस्टर, चित्रकला, स्लोगन, लघु फिल्म, प्रश्नोत्तरी, वाद विवाद एवं जिंगल लेखन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना विनय कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय विद्यार्थियों को अकादमिक उत्थान के साथ ही साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है और टीम भावना से आगे बढ़ने का हौसला मिलता है। उन्होंने कहा कि जीत और हार अपनी जगह है, सबसे महत्वपूर्ण है कि किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जाए। कार्यक्रम की संयोजक वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खादी जागरूकता, मिशन शक्ति और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत पर आधारित सात प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। यह प्रतियोगिताएं 28 और 29 अक्टूबर को ललित कला संस्थान और मल्टीमीडिया लैब एंड रिसर्च सेंटर में आयोजित की गई जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी निगम ने कहा कि विद्यार्थियों के प्रयासों को देख कर सहज ही कहा जा सकता है कि इनमें बहुत सी खूबियां छुपी हुई हैं जिन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा और निखारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास होता है कि स्वयंसेवक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के विषयों में जागरूक हो सकें और उन विषयों पर अपने विचार व्यक्त कर सके। यह हैं प्रतियोगिताओं के विजेता चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता, द्वितीय स्थान नैंसी माहौर, तृतीय स्थान सबद और सांत्वना पुरस्कार- सपना श्रीवास, आशीष ,रौनक को मिला। इसी प्रकार से पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलादीन, द्वितीय स्थान मोनिका, तृतीय स्थान कंचन और सांत्वना पुरस्कार साधना, नगमा, स्वाती को मिला। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नरेश राजपूत, द्वितीय पुरस्कार अनामिका देवी, तृतीय पुरस्कार- नैंसी, सांत्वना पुरस्कार साक्षी प्रजापति ,अर्जुन अहिरवार, शिवानी कुशवाहा, वाद विवाद प्रतियोगिता प्रथम स्थान इशा, द्वितीय स्थान रेखा आर्य, तृतीय स्थान सत्यम निकिता, सांत्वना पुरस्कार सोनम ,अस्मिता , हर्षिता, जिंगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सत्यम सोलंकी, द्वितीय स्थान- निकिता तृतीय अस्मिता तथा सांत्वना पुरस्कार अभिजीत, अलादीन, रौनक ने प्राप्त किया। लघु फिल्म प्रतियोगिता प्रथम स्थान डॉक्टर श्वेता पांडेय, द्वितीय स्थान निकिता ग्रुप तृतीय स्थान- रौनक, प्रश्नोत्तरी, प्रथम स्थान निकिता, द्वितीय स्थान अंकित कुमार, तृतीय- अभिजीत कुमार, सांत्वना पुरस्कार ईशा सिंह अलादीन अस्मिता सूर्यवंशी को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *