मानव तस्करी, लैंगिक हिंसा की रोकथाम तथा बाल एवम बंधक श्रम विषय पर पुलिस विभाग (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) और जन साहस द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

झांसी। आज पुलिस लाइन सभागार में गोपीनाथ सोनी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की गरिमामय उपस्थिति में मानव तस्करी, लैंगिक हिंसा की रोकथाम तथा बाल एवम बंधक श्रम विषय पर कार्यशाला का आयोजन जन साहस संस्था झांसी द्वारा किया गया। कार्यशाला की शुरुवात करते हुए ईश्वर सिंह, प्रभारी, AHTU द्वारा जिले में AHTU पुलिस विकास द्वारा आयोजित गतिविधियों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया।

आपके द्वारा संबंधित सभी थानों पर बाल संरक्षण, महिला हिंसा की रोकथाम पर प्रकाश डाला गया। आपके द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी थानों के विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रभारियों को POSCO पर मार्गदर्शन साझा किया गया। आपके साथ जन साहस टीम से रीना जी द्वारा तकनीकी सत्र में सहभागिता की गई। सत्र के दौरान गोपीनाथ सोनी जी द्वारा प्रतिभागियों से प्रश्न उत्तर के माध्यम से फीडबैक लिया गया एवम आवश्यक सुझाव साझा किया गया।आगे कार्यकम में महेंद्र जी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पाल्वी सिंह श्रम विभाग, सुरेंद्र पटेल डी पी ओ, प्रियंका गुप्ता, प्रीति त्रिपाठी महिला एवम् बाल विभाग से, द्वारा बच्चों के विषय पर गंभीरता से और आपसी समन्वय से विभागो को कार्य करने हेतु मार्गदर्शन किया गया। कार्यशाला के तकनीकी सत्र के आयोजन में ईश्वर सिंह AHTU प्रभारी, यूनिसेफ प्रतिनिधि चंद्रेश यादव, जन साहस टीम से करन राठौर, रीना जी, आशुतोष सिंह, मनोहर जी, तारीक जी, सौम्या जी और रविंद्र यादव शामिल हुआ।

सपना सविता जिला विधि सहायता अभिकरण उपस्थित होकर न्याय विभाग द्वारा संचालित योजनाओ और जागरूकता गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में राम सचान, सदस्य,किशोर न्याय बोर्ड, बिलाल जी रेलवे चाइल्ड लाइन, रितिका जी, राजकीय रेलवे पुलिस, एवम संबंधित सभी थानों से प्रभारी अधिकारी/कर्मचारी, जन साहस संस्था से सैफ जिलानी, मुकेश जी, चंचल जी, अल्तमस जी, संतोष कुमार, प्रदीप, शुशील, शशि, रोहिणी, विनीता, कामिनी, अनिता, मुकेश, रोहित, नरोत्तम, सूरज, जगदीश और जन साहस झांसी टीम के सभी सदस्य शामिल हुए। आगे कार्यशाला का समापन ईश्वर जी द्वारा आगे बेहतर समन्वय को बढ़ाने की उम्मीद के साथ समापन की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *