सांसद खेल स्पर्धा विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न

झांसी। चिरगांव में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘खेलो इंडिया’अभियान सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन चिरगांव विकासखंड के चिरगांव कस्बे में संचालित सरदार पटेल इंटर कॉलेज के खेल मैदान में संपन्न हुआ जिसका उद्घाटन मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार समाधिया, करुणेश वाजपेई, राहुल कनकने, जगदीश कुशवाहा, दिलीप भारती, अशोक बादल, देवेश तिवारी, राकेश भदौरिया ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर की टीम विजेता रही एवं वहीं बालिका वर्ग जूनियर में भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर की टीम विजेता रही सीनियर बालक वर्ग में सरदार पटेल इंटर कॉलेज की टीम अव्वल एवं वहीं सीनियर बालिका वर्ग कबड्डी में रामनगर की टीम विजेता रही 100 मीटर जूनियर दौड़ बालक वर्ग में नीलू पाल प्रथम दिव्यांशु द्वितीय हरिशंकर तृतीय स्थान पर रहे तथा वहीं 100मी बालिका वर्ग जूनियर दौड़ में रूपा प्रथम करिश्मा पाल रामनगर द्वितीय शिवांगी आर्य तृतीय स्थान पर रही तथा वहीं 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में नीलू पाल प्रथम हरिशंकर द्वितीय और अंकुश यादव तृतीय स्थान पर रहे तथा वहीं 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में रूपा प्रथम आशा यादव द्वितीय अनुष्का लुधियाई तृतीय स्थान पर रही।सीनियर 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में अजय प्रकाश प्रथम अनुरुद्ध तिवारी द्वितीय अरमान यादव तृतीय स्थान पर रहे वहीं सीनियर बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में निधि प्रथम राधा कुशवाहा द्वितीय रौनक तृतीय स्थान पर रही इसी बीच जूनियर बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में नीलू पाल प्रथम अभय राजपूत द्वितीय और अनुरुद्ध यादव तृतीय स्थान पर रहे तथा वही जूनियर वालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में आशा यादव प्रथम चाहत पाल द्वितीय काजल राजपूत तृतीय स्थान पर रही।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर अर्जुन सिंह निहाल नेहरू युवा केन्द्र से चिरगांव ब्लॉक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी बृजेन्द्र कुशवाहा, विशाखा कुशवाहा, पुष्पेंद्र, मनीष, नैंसी महरौलिया, नवदीप नाहर, राजेंद्र जैन, जगदीश शिवहरे, परशुराम कुशवाहा, रवि कुशवाहा आदि लोगों के साथ क्षेत्र के सैकड़ो बच्चे मौजूद रहे।

वहीं कार्यक्रम आयोजक ने बताया कि इस विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राऐं झांसी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन अर्जुन सिंह कुशवाहा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *