बुंदेलखंड कावड़ यात्रा समिति के द्वारा वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं का किया स्वागत

झांसी। बुंदेलखंड कावड़ यात्रा समिति के द्वारा वैष्णो देवी यात्रा का आयोजन निशुल्क किया गया जिसमें कावड़ यात्रा समिति के संयोजक एवं जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार जी की धर्मपत्नी कृतिका हेमंत परिहार जी के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को माला पहनाकर स्वागत किया एवं सभी के साथ स्वयं भी यात्रा के लिए मालवा एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुई।

सभी श्रद्धालुओं की आने-जाने, रहने खाने पर समस्त यात्रा का खर्च बुंदेलखंड कावड़ यात्रा समिति के द्वारा किया जाएगाकृतिका परिहार जी ने बताया कि जिन लोगों के पास पैसों का अभाव होता है या वह यात्रा करना चाहते हैं और समय न होने के कारण लोग वैष्णो देवी की यात्रा नहीं कर पाते हैं उनको यात्रा में एक साथ ले जाकर निशुल्क दर्शन कराने का कार्य सर्वप्रथम बुंदेलखंड कावड़ यात्रा समिति के द्वारा किया जा रहा है। कावड़ यात्रा समिति के सदस्य आकाश राय ने बताया कि सभी के फॉर्म भराए गए, आइकार्ड बनाए गए एवं सभी लोग माई के जय कारा लगाते हुए कल दिनांक 7 नवम्बर को रात्रि 11 बजे चढ़ाई शुरू की जाएगी एवं सुबह 10 बजे सभी 85 लोग मिलकर माई के दर्शन करेंगे फिर भैरव बाबा के दर्शन के बाद माता अर्धकुमारी जी के दर्शन के बाद झांसी के लिए 9 नबम्वर को रवाना होंगे।इस अवसर पर नीरज सिंह, निशांत शुक्ला, प्रवीण लखेरा, अंकित सिंह, राजवीर, राहुल, कुशवाहा एवं सभी माता के भक्त उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *