56 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल हर्ष प्रींजा की विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित

बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय में मंगलवार को 56 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल हर्ष प्रींजा की विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विश्विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कर्नल हर्ष प्रींजा को विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा अंगवस्त्र, माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर कुलपति जी ने कहा कि कर्नल प्रींजा जी एक मिलनसार और मृदुभाषी ऑफिसर है। इन्होंने हमेशा बटालियन में बेहतर विधि व्यवस्था और अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाकर रखा। जिससे एनसीसी के सभी कार्य सूचारु रूप से संचालित होते रहे।उन्होंने भविष्य में बेहतर कार्य करने और आगे बढ़ने की कामना करते हुए उन्हें स्थानांतरण के लिए शुभकामनाएं दी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री विनय कुमार सिंह नें कहा कि प्रींजा जी एक अनुशासन प्रिय, ईमानदार और स्वच्छ छवि के पदाधिकारी हैं, जिन्होने विश्वविद्यालय के साथ सद्भाव बनाकर कई कार्यक्रमो का सफल संचालन किया है. कुलसचिव जी ने उनके सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी और उन्हें पुष्प भेंट कर नई मंजिल के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रो सुनील काबिया ने कहा कि कर्नल हर्ष प्रींजा का कार्यकाल सर्वोत्तम रहा है। उनके कार्यकाल के दौरान एनसीसी के कैडेट्स को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के कई सुअवसर मिले। जिसके फलस्वरूप प्रतिवर्ष हमारे कैडेट्स आर डी सी और टी एस सी जैसे राष्ट्रीय स्तर के शिविरो में सहभागिता करके अपनी झाँसी और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करते हैं । काबिया जी ने कर्नल साब के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में उच्च पद पर प्रोन्नति की कामना की। एनसीसी प्रमुख हेमंत चंद्रा ने कहा कि कर्नल साब के कार्यकाल में एनसीसी कैडेट्स ने कई महत्वपूर्ण मिशन पर काम किये है। कोविड के दौरान कर्नल साब के संचालन में कैडेट्स ने नगरवासियों की मदद की और जागरूकता फैलाई, जिस कारण हम इस महामारी को फैलने से रोकने में सफल हुए। मै उन्हे नयी जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देता हुँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *