झांसी में त्यौहारी सीजन में मानिक चौक के नामी सर्राफा व्यापारी पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोपों से सर्राफा व्यापारी भी नाखुश नजर आ रहे हैं। व्यापारी नेता जीतू सोनी ने कहा कि झाँसी सराफा बाजार की बुंदेलखंड में साख है। यदि कोई व्यापारी घटतोली या मिलावटखोरी करता है तो व्यापार मंडल उसके साथ बिलकुल नहीं है, और इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। वहीं अन्य सराफा दुकानदारों ने भी ज्वेलर पर लगे आरोपों की जाँच की मांग उठायी।
वहीं सर्राफा व्यापारी मोहनलाल जी ने कहा कि बुंदेलखंड का मानिक चौक बाजार एक ऐसा बाजार है जहां घटटौली या ग्राहक से धोखाधड़ी नहीं होती अगर ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ जरूर कार्रवाई होना चाहिए