झांसी के इलाइट चौराहा के पास 48 चैंबर वाली रोड पर स्थित ग्लिप्स बाय शैलजा मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी की वर्षगांठ बड़े धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। ग्लिंपस की संचालिका शैलजा अग्रवाल ने बताया कि झांसी निवासियों के प्रेम एवं स्नेह के साथ मेकअप स्टूडियो ने सफल एक वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस खुशी के मौके पर ग्राहकों को 17 नवंबर को ब्यूटी सर्विसेज पर 50% डिस्काउंट एवं हेयर और केमिकल वर्क पर 25% डिस्काउंट दिया जाएगा। शैलजा ने बताया कि हमारे यहां लेटेस्ट प्रीमियम सर्विसेज प्रोफेशनली ट्रेंड एक्सपर्ट द्वारा दी जाती हैं। क्लाइंट की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है।
वहीं शैलजा ने बताया कि शहर में पहले से ही कई बड़े बड़े सलून थे ऐसे में अपनी जगह बनाना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन लोगों का साथ मिलता गया और कारवां बढ़ता गया। वहीं उन्होंने जनता को एक संदेश देते हुए कहा कि आप लोग डिस्काउंट पर ज्यादा फोकस न करके क्वालिटी पर फोकस करेंगे तो सभी को ज्यादा फायदा होगा। सभी एक बार सलून आकार विजिट जरूर करें।