झांसी। पूज्य सेंट्रल सिंधी पंचायत के तत्वधान में पूज्य सिंधी पंचायत भवन रानी महल पर गुरू नानक जयंती के पूर्व संध्या पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर प्रातः 5:00 बजे उन्नाव गेट क्षेत्र में सिंधी समाज द्वारा गुरु नानक देव जी की प्रभात फेरी गुरु के भजनों को गाकर निकाली गई।इस अवसर पर प्रभात फेरी का कई जगहों पर स्वागत किया गया।पूज्य सिंधी पंचायत भवन रानी महल पर शाम को वीर अजीत सिंह (सोनू भैया) एवं फगवाड़ा से आए रागी भाई हरविंदर सिंह जी ने सत्संग एवं भजन कर कहा कि यह प्रकाश पर्व हमें गुरु नानक देव जी के बताए हुए मार्ग पर चलने तथा उनकी शिक्षाओं को जीवन में आचरण करने का मार्ग दिखाता है। उनकी शिक्षाओं में ‘इक ओंकार सत नाम’ का मूल मंत्र गहन प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी के ज्ञान का प्रकाश आज भी पूरी मानवता को प्रकाशित कर रहा है।
गुरू नानक देव जी ने मानवता, वैश्विक बन्धुत्व, एकता और सेवा का संदेश दिया। गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं समाज को एकता के सूत्र में संजोने का कार्य करने वाली हैं। उनकी शिक्षाओं पर गहराई से विचार करने पर जीवन का सार तत्व मिल जाता है। उन्होंने बताया कि हम सब इस पावन पर्व पर गुरु महाराज के बताये गये मार्ग और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लें।
इस अवसर पर पूज्य सेन्ट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश हासानी, राम आहूजा, मनोहर दास फबयानी, राजकुमार बसरानी, बसंत रंगलानी, महेश पवानी, सुरेश थारवानी, दिनेश कोडवानी, अशोक जैसवानी, हेमंत शोभानी, जातिन बचवानी, नितेश रंगलानी, आकाश खियानी, संजय सिंघवानी, प्रवीण खियानी, धीरज कुकरेजा, अमित खियानी, नितेश अमलानी, मोतीलाल अशवानी, अमर बजाज, प्रमोद फुलवानी, नवीन लालवानी, आदित्य हासानी, हर्षा कोडवानी, मनीषा रोहरा,अनिता आहूजा, रिद्धिमा आहूजा, माही हासानी, श्वेता सिंघवानी, तानी आहूजा, आरना कुकरेजा, आशा कुकरेजा, साधना बचवानी, मधु अमलानी, योगिता अशवानी, काव्या बचवानी, पारूल अमलानी, तन्वी बसरानी, राजी पवानी, मनीषा रोहरा, पूनम खेमानी, अंजू अमलानी, अनु गोदवानी, आरती बूलचंदानी, आशा अशवानी, सरोज जैसवानी, गरिमा बसरानी, मानवी पवानी, माया रोहरा, पूनम खेमानी, भूमिका बत्रा, भावना चंचलानी, दीप्ति बसरानी, भावना रूपानी, हर्षा चंदू कोडवानी, कौशल्या देवी, काव्या मखीजा, माधुरी देवनानी, महक खियानी, मनीषा आडवाणी, नीलम जैसवानी, पुष्पा गेमलानी, नीलम नागपाल, रेखा भम्भानी, रीटा मानकानी, रुकमणी फबियानी, सपना हेमनानी, सिमरन खियानी, सुमन दलवानी, सिमरन बचवानी, सोनम दौलतानी, सौम्या रिजवानी, मोहिनी अमलानी, वंदना पंजवानी आदि अनेक महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कोडवानी के नेतृत्व में हुआ। आभार पूज्य सेन्ट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश हासानी ने व्यक्त किया।