झांसी में पुरानी तहसील के पास श्रीजी टावर पर CB फिटनेस जिम का श्रीमती कुसुम पचौरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
जिम के उद्घाटन के बाद पंडित मोहित पचौरी ने कहा कि जीवन में फिट रहने मात्र से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। संचालक कुनाल पचौरी ने बताया कि आज के दौर में हर फील्ड में फिट रहने का मूल मंत्र ही शारीरिक व्यायाम सबसे अच्छा जरिया है। CB फिटनेस इसी मूल मंत्र के साथ अपने जिम में आधुनिक मशीन के अलावा बेहतर ट्रेनर के साथ लोगों को ट्रेंड कर उनके शारीरिक चुस्ती फुर्ती बनाए रखने में सहयोग करेगी।
इस अवसर पर सदर विधायक रवि शर्मा, सभाषद गोकुल दुबे, एड पंडित अमित पचौरी, हेमंत पचौरी व शहर के जानेमाने लोग उपस्थित रहे।