झांसी। झाँसी-ललितपुर के यशस्वी सांसद अनुराग शर्मा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-खजुराहो विशेष एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सांसद अनुराग शर्मा की पहल पर रेल मंत्रालय एवं रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 04119 व 04120 खजुराहो टीकमगढ़ विशेष एक्सप्रेस को विस्तारित किया गया। मेमू ट्रेन के संचालन पर दैनिक यात्रियों द्वारा ख़ुशी जताई गयी।
सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से झाँसी, विजौली, खजराहा, बबीना, बुढपुरा, बसाई, माताटीला, तालबेहट, विजरौठा, जखौरा, दैलवारा, ललितपुर, बिरारी, उदयपुरा होते हुए खजुराहो पहुंचेगी तथा खजुराहो से चलकर ललितपुर, तालबेहट होते हुए झांसी पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि झांसी से खजुराहो के मध्य पहले कोई ऐसी ट्रेन नहीं थी जो बबीना, तालबेहट, और ललितपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकती हो। इसके कारण जनपद ललितपुर के लोगों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता था । इस समस्या के समाधान के लिए उनके द्वारा माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से निरंतर आग्रह एवं पत्राचार किया गया, जिसको संज्ञान में लेते हुए माननीय रेल मंत्री जी द्वारा झांसी-खजुराहो मेमू ट्रेन (04119/04120) की सौगात प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि माननीय रेलमंत्री द्वारा प्रदान की गई इस सौगात से झाँसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के लोगो में अपार हर्ष है और इससे जनता को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। यह ट्रेन कम समय और कम खर्च में क्षेत्र के लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाएगी। इस ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और उद्योग जगत को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी। साथ साथ उन्होंने कहा नवीन रेल कोच फैक्ट्री रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है एवं रेलवे वर्कशॉप कल नवीनीकरण कोविड में भी चलता रहा। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा भारतीय रेल सदैव ही आधुनिकतम सुविधायें प्रदान करने हेतु प्रयासरत है, साथ ही सुखमय यात्रा एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। झाँसी मंडल, भारतीय रेल के महत्वपपूर्ण अंग के रूप में अपने सभी सम्मानित रेल उपयोगकर्ताओं की सेवा में निरन्तर तत्पर है। उन्होंने बताया कि जल्द ही झांसी स्टेशन पर पुनरुद्धार का कार्य भी शुरू हो जाएगा, मंडल द्वारा निरंतर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी तथा उच्चीकरण किया जा रहा है, जिसमें माननीय सांसद का मार्गदर्शन तथा योगदान उल्लेखनीय है। सांसद द्वारा क्षेत्रीय जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदत्त की गयी इस सौगात के लिए मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मा० रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
बताते चलें कि क्षेत्रीय जनता की मांग पर सांसद अनुराग शर्मा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन के ऐतिहासिक तौर पर पुनर्निर्माण की स्वीकृति तथा वन्दे भारत ट्रेन का वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर ठहराव, झाँसी रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों का कार्य, कई वर्षों से रुके पड़े सीपरी ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, आर.ओ. बी. 117- ग्वालियर क्रासिंग निर्माण, जखौरा-बांसी के मध्य रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज निर्माण कार्य जैसे रेलवे के क्षेत्र में अन्य कई जनहित के कार्यों को भी कराया गया है तथा तीन नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन के लिए तथा झांसी -हसारी रेलवे ओवरब्रिज के लिए भी सांसद अनुराग शर्मा प्रयासरत हैI साथ ही, आगे भी क्षेत्रीय जनता की सुविधाओं के लिए सांसद श्री शर्मा हमेशा प्रयासरत हैं Iशुभारम्भ कार्यक्रम का सफल सञ्चालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अमित आनंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल, आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार त्रिपाठी, प्रतीक द्विवेदी ,योगेश रैकवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाया।