झांसी के जरहाकलां में विकसित भारत संकल्प यात्रा: जनप्रतिनिधियों ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

झांसी के मोठ विकासखंड के जरहाकलां गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन चौपाल आयोजित हुई। जहां जिला कृषि अधिकारी केके सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। पात्रों को चिन्हित करके लाभ भी दिया जा रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ जैसे ही ग्राम पंचायत जरहाकलां में पहुंचा तो उसे देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया। ग्राम प्रधान संगीता यादव के साथ-साथ कई ग्रामीणों ने रथ का पूजन किया। इसके बाद सरकार की विकास योजनाओं का प्रसारण किया गया।

वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ग्राम प्रधान संगीता यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। सरकार की पहल पर आज शोषित, वंचित और गरीबों को विभिन्न योजनाओं के जरिए लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसमें आयुष्मान योजना, किसान सम्मान, प्रधानमंत्री आवास व मुक्त राशन ने गरीबों की दशा बदलने का काम किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से आज किसी गरीब पिता को बेटी की शादी करने के लिए कर्ज लेने की जरूरत नहीं हैं। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि आज गांवों में समूह के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर जरूरतमंद को लाभ दिलाना है।लगाए गए 15 स्टॉल शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, हर घर जल योजना, आयुष्मान भारत, वाटर टेस्टिंग, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत सहित लगभग 15 स्टॉल लगाए गए। जिनमें सरकार की सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।कराया गया अन्नप्राशन आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा लगाए गए स्टॉल में ग्राम प्रधान संगीता यादव और जिला कृषि अधिकारी केके सिंह द्वारा बच्चों को अन्न प्राशन करवाया गया।वहीं, जन चौपाल में बीजेपी के जिला मंत्री इंद्रजीत सिंह गुर्जर, संयोजक राजेंद्र सिंह सेंगर, प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत यादव, पूर्व प्रधान केपी सिंह एवं पूर्व प्रधान कृष्णपाल सिंह गुर्जर शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *