झांसी से सटे ओरछा तिगेला स्थित यथार्थ अस्पताल गर्व का अनुभव कर रहा है, ये बताते हुए कि हमने अपने अस्पताल में ब्लड बैंक का उद्धघाटन ओरछा के न्यायधीश जस्टिस उपमन्यु शुक्ला कि उपस्थिति में किया। पिछले कुछ ही समय में यथार्यः ने मेडिकल क्षेत्र में ऐसी उपलब्धियां हासिल की है जिसने मेडिकल क्षेत्र में नए आयाम बनाये है जैसे कि बुंदेलखंड क्षेत्र कि पहली शफल शोल्डर अर्थरोस्कोपी सर्जरी यथार्थ में डॉक्टर निखिल गुप्ता द्वारा कि गयी।
साथ ही पीडियाट्रिक्स के क्षेत्र में डॉक्टर दिव्या पिपरिया एवं डॉक्टर तारा निगम ने अपने कुशल अनुभव से ऐसे बच्चों कि जान बचाई जो प्रीमैच्योर थे और गंभीर बिमारियों से ग्रस्त थे। हाल ही में डॉक्टर तारा निगम ने एक ऐसे बच्चे की जान बचाई जो DKA सेप्टिसीमिया और सीवियर ह्य्पोकॉलेमिआ से ग्रसित था। यथार्थ मैनेजमेंट फैसिलिटी डायरेक्टर नितिन चौधरी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर अनुज शर्मा एवं जनरल मेनेजर विकास कुमार ने अस्पताल कि वेहतर सुविधाओं और सस्ते दरों पर इलाज के बारे में बताया।
यथार्थ मैनेजमेंट ने यथार्थ कि उन योजनाओ के बारे में बताया जिसके लाभ से रोगियों का अच्छा इलाज सस्ते दरों पर हो सकता है जैसे के श्वास्थ्य गांव सुखी गांव योजना जिसमे इलाज पर 50 % तक कि छूट दी गई हो और मुफ्त OPD जो कि सुबह 09 :00 AM से 10 :30 तक चलाई गई है। अंत में सभी का आभार मार्केटिंग हेड फिरोज खान ने करते हुए कहा कि आपका अपना यथार्थ आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा।