नियुद्ध यूथ गेम्स एन्ड फिजिकल एजुकेशन कौंसिल के अध्यक्ष रोहित पांडेय की अध्यक्षता में दो दिवशीय नि:युद्ध रॉयल कप 2023 का आयोजन झाँसी उत्तर प्रदेश के माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में किया गया, इस प्रतियोगिता का उद्घाटन माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कीचनेर ने किया, इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड एवं महाराष्ट्र के चयनित 135 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। झाँसी शहर में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाडियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया एवं उत्तर प्रदेश नि:युद्ध रॉयल कप 2023 का चैंपियन रहा झाँसी की कनिष्का रैकवार ने अपने भार बर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर नियुद्ध एसोसिएशन के प्रयागराज से आये सेंसेई दिनेश राय एवं महाराष्ट्र के शिहान महावीर चौहान के मुख्य निर्णायक मंडल की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन हुआ। इस प्रतियोगिता में महोबा के विदित ने प्रथम, यश ने सिल्वर मैडल, प्राप्त किया। अगले भार बर्ग में प्रयागराज की ऋतू पटेल ने गोल्ड, झाँसी की राधिका ने सिल्वर मैडल पर कब्जा किया। प्रतियोगिता का सम्पन बरिष्ठ समाजसेवी संदीप सराबगी ने खिलाडियों को मैडल पहना कर किया। इस मौके पर श्सेंसई हेमंत श्रीवास्तव, बृजेन्द्र यादव, प्रयागराज के सेंसेई ॐ प्रकाश मिश्रा, महोबा के पवन आर्य, झाँसी के दीपक वर्मा, देवेंद्र कुमार, मुकेश लखेरा, विकास रावत, महाराष्ट्र के राम आदि मौजूद रहे अंत में प्रतियोगिता सचिव गोविन्द रायकवार द्वारा खिलाडियों एवं कोचों का आभार व्यक्त किया।