झांसी पावरलिफ्टिंग जैसे खेलों के लिए निपुण प्रशिक्षक का होना आवश्यक- डाॅ संदीप

झाँसी। ब्रह्मास्त्र बुंदेलखंड चैंपियनशिप द रियल पावर चैंपियनशिप के तत्वाधान में वेटलिफ्टिंग और बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन कोच स्थित गहोई धर्मशाला में किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजक ब्रह्मास्त्र जिम के संस्थापक श्रीकांत गौतम रहे एवं सहायक के रूप में मनोज लखेरा, मिजान खान, विनोद वर्मा, पावरलिफ्टर ट्रेनर रोहित सिंह एवं पावरलिफ्टर मिस्टर एम.पी. रणजीत सिंह और असलम पठान जज के रूप में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी का रहा। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन एवं अतिथियों के सम्मान के साथ हुई।

इस प्रतियोगिता में पावरलिफ्टर मुरैना राहुल तोमर, पावर लिफ्टर अजय गुर्जर डबरा, उप सहायक – विष्णु कांत गौतम, नईम खान, शैलेश श्रीवास्तव, फिरोज खान, ओम गुप्ता, आकाश गुप्ता, संस्कार सोनकर, आदिल अली, विकास सेन, मोहन कुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ० संदीप द्वारा पावरलिफ्टिंग कर सभी खिलाड़ियों एवं आगंतुकों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया डॉक्टर संदीप ने कहा व्यायाम से शरीर में नवीन ऊर्जा का प्रभाव होता है हमें किसी न किसी खेल मैं सहभागिता करते रहना चाहिए व्यायाम हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है लेकिन इस बात का भी ध्यान रहे कि व्यायाम प्रतिदिन किया जाए ज्यादा अंतराल होने पर हमारे शरीर में समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती हैं। एक प्रकार से देखा जाए तो पावरलिफ्टिंग हमारी शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन है लेकिन इस खेल में शक्ति के साथ वजन उठाने की ट्रिक भी महत्वपूर्ण होती है इस प्रकार के खेलों को किसी कुशल प्रशिक्षक के अंतर्गत ही खेला जाना चाहिए। इस प्रतियोगिता में बॉयज विनर के रूप में राहुल पांडे चैंपियन ऑफ़ द चैंपियन डबरा, अनुज त्यागी, संस्कार सोनकर, फिरोज खान, शाहिद खान, विनोद वर्मा एवं महिला विनर में प्रथम स्थान पर ज्योति द्वितीय स्थान पर जूही एवं तृतीय स्थान पर अंकित ने जीत दर्ज की एवं ऑल ओवर विनर के रूप में सुष्मिता ने जीत का परचम लहराया कार्यक्रम के अंत में ब्रह्मास्त्र जिम से श्रीकांत गौतम एवं रानी गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, राजू सेन, ललित रायकवार आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *