झांसी प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राष्ट्रभक्त संगठन एवं संत सुरक्षा परिषद

झांसी। शुक्रवार को सीपरी बाजार मां लहर की देवी मंदिर पर आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में जानकारी देते बताया गया की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। राष्ट्र भक्तसंगठन के केंद्रीय मंत्री अंचल अड़जरिया ने जानकारी देते हुए बताया की महाकाली मन्दिर तालपुरा पर हवन पूजन एवं भण्डारे का आयोजन है। दिनांक 15.01.2024 को आंतिया तालाब स्थित बड़े हनुमान मन्दिर पर दीपदान एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शाम 06:00 बजे है। दिनांक 16.01.2024 को सैंयर स्थित पहाड़ी अगस्त मुनी की तपस्या स्थली पर श्रीराम महायज्ञ एवं राम कथा का आयोजन है। जो बलखण्डेश्वर धाम बूढा महादेव बिजौली पर 16.01.2024 को भव्य कलश यात्रा, तत्पश्चात राम कथा का आरम्भ होगा जो दिनांक 24.01.2024 तक चलेगी एवं 24.01.2024 को विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। दिनांक 20.01.2024 को लहर की देवी मन्दिर पर कलश यात्रा, मूर्तियों का नगर भ्रमण, दिनांक 22.01.2024 को राम दरबार की प्रतिष्ठा एवं भण्डारे का कार्यक्रम । दिनांक 21.01.2024 को लहर की देवी में मूर्तियों का नगर भ्रमण । दिनांक 22.01.2024 को बड़ागांव गेट बाहर महाकालेश्वर मन्दिर पर सुन्दरकाण्ड, भण्डारा एवं शोभायात्रा का आयोजन है। दिनांक 22.01.2024 को ही रेलवे पेंशनर ऑफिस हीरोज ग्राउण्ड पर बड़ी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्राण प्रतिष्ठा एवं भण्डारे का आयोजन है। दिनांक 22.01.2024 को शाम 07:00 बजे चिरगांव में थाने के सामने हनुमान मन्दिर पर 11000 दीपों का दीपदान यज्ञ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है। दिनांक 22.01.2024 को बेर की माता टोड़ी फतेहपुर से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन है। कई अन्य कार्यक्रम भी संगठन के द्वारा आहूत किये गये हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के समय एक दीपक अपने मन्दिर में जलाये व शाम को 5 दीप सभी अपने घरों के बाहर रखें क्योंकि 500 वर्ष बाद यह स्वर्णिम अवसर हम सभी को प्राप्त हुआ है। यह जानकारी अन्चल अड़जरिया, महन्त मोहन गिरी, देवर्षि आनन्द गिरी, राजेश पुरोहित एवं बिन्दे भगत ने दी है। दिनांक 24.01.2024 को सैंयर पहाड़ पर भण्डारा। इस मौके पर रामेश्वर गिरी राष्ट्रीय संगठन मंत्री बलराम हुण्डेत, पुजारी बलराम गिरी, डॉ0 अन्जनी श्रीवास्तव, अशोक जैन जैनित, दिनेश कुशवाहा, अर्पित शर्मा, शैलेन्द्र खरे, कमल रायकवार, सुरेश चन्द्र शिवहरे, मृदुल पटेल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *