डीआईजी ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए मुख्य मार्गो पर पैदल गस्त कर लिया जायजा

डीआईजी झाँसी कलानिधि नैथानी द्वारा आगामी त्योहारों/आयोजनों के दृष्टिगत जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों मढ़िया महादेव मंदिर, मरकजी मस्जिद, रानी महल, गोविंद चौराहा आदि मुख्य मार्गो पर पैदल गस्त कर जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। आज दिनांक 13.01.2024 को डीआईजी, झाँसी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद झाँसी में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि को दृष्टिगत रखते हुये थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के व्यस्ततम् क्षेत्र मढ़िया महादेव मंदिर, मरकजी मस्जिद, रानी महल, गोविन्द चैराहा आदि मुख्य मार्गों पर पैदल गस्त किया गया तथा क्षेत्र के व्यापारियों एवं नागरिकों के साथ संवाद स्थापित कर अपराध रोकने की दृष्टि से आवागमन के मार्गों एवं स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने हेतु उत्साहित किया गया।

व्यापारियों की सुरक्षा हेतु पूर्ण आश्वस्त किया गया। संवाद के दौरान जनता के संभ्रान्त व्यक्तियों ने भी पुलिस का सहयोग किये जाने तथा यातायात नियमों को पूर्णतः पालन करने का समर्थन किया। पैदल गस्त में पुलिस अधीक्षक, नगर एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहें। तत्पश्चात झांसी कोतवाली पर शिकायत प्रकोष्ठ महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया तथा थाना समाधान दिवस की समस्याओं देखा गया तथा जनता से उचित व्यवहार तथा थाने को आगंतुक सुलभ बनाने की निर्देश दिए गए जिससे थाना समाधान दिवस में लोगों का आना-जाना बढ़े, इसलिए इसका प्रचार प्रसार करने के भी आदेश दिए तथा थाना परिसर का भ्रमण कर निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *