झांसी में आज मकर संक्रान्ति के उपलक्ष में कलचुरी महिला सभा और राष्ट्रीय जयसवाल संबग्रीय महिला सभा झांसी के तत्वाधान में मेडिकल कालेज में असहाय लोगों को 150 कंबल वितरित किए गए, इसके साथ ही खिचड़ी और लड्डू भी दिए गए, वहीं भीषण ठंड में कंबल पा कर लोगों के चेहरे खिल गए, संस्था की महिलाओं ने बताया कि इन असहाय लोगों के चेहरों पर खुशी देखकर हम सभी को काफी खुशी मिलती है।
इस मौके पर डॉ केश गुप्ता, रूबी शिवहरे, सीमा राय, नीतू राय, पूजा चौकसे, तान्या शिवहरे, रजनी महाजन उपस्थित रहीं।