जेसीआई झांसी मनस्विनी ने बुंदेलखंड क्षेत्रीय गहोई वैश्य समाज के साथ राजगढ़ स्थित वृद्धाश्रम में एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्ध आश्रम की तथा अड़ोस पड़ोस की करीब 100 महिलाओं का आंख का चेकअप ब्लड प्रेशर शुगर की जांच की गई। जिसमें 23 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए जिनका निशुल्क ऑपरेशन 24 जनवरी को किया जाएगा।
इस दौरान सभी लाभार्थियों की आंखों की जांच की गई तथा कुछ शुगर के मैरिज निकले जिनको शुगर की दवाई दी गईऐसे पावन परोपकारी कार्य में अध्यक्ष रजनी गुप्ता, प्रभा गुप्ता, साधना सावला, कुसुम गुप्ता, अर्चना गुप्ता, राम श्री गुप्ता, अनुपम गुप्ता, विशाल गुप्ता, विलेज इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामगोपाल निरंजन एवं वृद्ध आश्रम के सभी स्टाफ आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका संजना गुप्ता ने सभी को ऐसे परोपकारी कार्य में सहयोग करने के लिए सभी लोगों का आभार प्रकट किया। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में संस्था के सभी सदस्यों ने आश्रम के सदस्यों के साथ जलपान किया एवं उनके साथ गाने एवं भजन गाने गए।