झांसी में आज आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरेट नवीन सभागार में अन्र्तराज्यीय बाॅर्डर समन्वय गोष्ठी कर उत्तर प्रदेश के जोन कानपुर के अन्तर्गत उ0प्र0-म0प्र0 बार्डर के जनपदों में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु दोनों प्रदेशों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी-
1- गोष्ठी के दौरान दोनों प्रदेशों के सीमावर्ती जनपदों के सम्बन्ध में चर्चा कर सामान्य जानकारी के साथ-साथ भौगोलिक स्थिति की जानकारी की गई। जिसमें उ0प्र0 की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के जनपदों के थानों के ग्रामों की सूची तैयार कर आगामी चुनाव की कार्ययोजना तैयार की गयी।
2- चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध करने वाले गैंगो, आपराधिक प्रवत्ति के ऐसे व्यक्ति जो चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर सकते है उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया। आपराधिक व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्यवाही जैसे गुण्डा, गैंगस्टर, एनएसए, 107/116, 110 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही कर पाबन्द किये जाने पर बल दिया गया।
3- सीमावर्ती जनपदों में अपराधी एक जनपद में अपराध करके सीमावर्ती जनपद में आश्रय ले लेता है ऐसे अपराधी सीमावर्ती जनपदों में घटनाओं की पुनरावृत्ति करते रहते है। इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम हेतु अन्र्तराज्यीय पुलिस आपस में समन्वय स्थापित कर अपराधियों की सूची तैयार कर निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाना महत्वपूर्ण है।
4- उ0प्र0 एवं म0प्र0 की सीमा में निवास करने वाले फरार स्थायी वारण्टियों, ईनामिया बदमाशों, फरार अपराधियों के साथ-साथ जिला बदर अपराधियों की सूची तैयार कर इनकी गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही किये जाने पर विशेष बल दिया गया।
5- उ0प्र0 एवं म0प्र0 बार्डर के जनपदों की सीमाओं पर बैरियर प्वांइट चिन्हित किये गये है फिर भी सीमावर्ती जनपदों में लगने वालें थानों के थाना प्रभारियों के साथ साथ राजपत्रित अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर अन्य संवेदनशील स्थानों की भी जानकारी कर ली जाये और यदि वहां पर बैरियर/चेक पोस्ट लगाना आवश्यक हो तो ऐसे स्थानों पर बैरियर/चेक पोस्ट स्थापित कर लिये जाये तथा मादक पदार्थों, की तस्करी की रोकथाम हेतु निरन्तर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं एवं वाहनों चेकिंग की जाये तथा अबैध शराब निष्कर्षण/बिक्री/ भण्डारण के साथ-साथ अबैध शस्त्र/कारतूस व अन्य विस्फोटक सामग्री की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करायी जाये जिसके लिये सीमाओ पर बनायी गयी चेंकिग चैकियो/स्थलों/नाका-बैरियरों को चुनाव तक अनवरत रूप से प्रभावी रखा जाये।
6- अन्र्तराज्यीय जनपदों के मध्य संचार प्रणाली को अपडेट कर लिया जाये। कम्युनिकेशन के साधनों, वायरलेस सेटों की मरम्मत/कमी की पूर्ति हेतु कार्यवाही, टेलीफोन/मोबाइल फोन की अनवरत क्रियाशीलता व कम्युनिकेशन प्लान पूर्व से तैयार कर रिहर्सल कर लिया जाये साथ ही साथ सभी प्रकार के वाहनों की रिपेयरिंग उपयुक्तता तथा सुलभता एवं निर्वाचन हेतु जिलाधिकारी से मांग के परिप्रेक्ष्य में समुचित कार्ययोजना तैयार कर लेनी चाहिए।
7- अन्र्तराज्यीय जनपदों के सीमावर्ती थानों एवं थाना/चैकी प्रभारियों तथा अधिकारियों के दूरभाष नम्बरों की सूची का आदान प्रदान कर समन्वय स्थापित किया जाये।
8- साम्प्रदायिक तनाव की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर क्रिटिकल व वल्नरेविल क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जाये तथा अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करायी जाये। एरिया डोमिनेशन में इन क्षेत्रो में भ्रमण कर संवाद स्थापित करते हुये भयमुक्त वातावरण तैयार किया जाये।
9- उ0प्र0 के सीमावर्ती मार्गों पर स्थापित टोल बूथों की सूची बनाकर टोल बूथों पर लगे cctv कैमरों को तैयार की गयी सूची के अनुसार चेक करा लिया जाये यदि कोई cctv कैमरा कार्य नही कर रहा है तो टोल संचालकों के साथ वार्ता कर उन्हे ठीक करा लिया जाये।
10- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चुनाव कार्यालय की सक्रियता बढाई जायेगी एवं नोडल अधिकारी चुनाव व क्षेत्राधिकारी चुनाव प्रतिदिन चुनाव कार्यालय में बैठकर कार्य एवं दैनिक एल0ओ0आर0 की समीक्षा कर एवं जिन शीर्षको के अन्तर्गत विगत की अपेक्षा कार्यवाही कम है, उन्हे अग्रिम दिवसो में बढाने हेतु दिशा निर्देश निर्गत करेगे।
11- आदर्श आचार संहिता के उपरान्त शस्त्र जमा कराये जाने, निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने, कैश व मादक पदार्थ जब्त किये जाने की कार्यवाही निरन्तर की जायेगी, फिर भी शेष बचे दिवसो में निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्यवाहियां अधिक से अधिक कराते हुये स्वस्थ्य माहौल तैयार किये जाने की आवश्यकता है।
12- विगत वर्षो में सामान्य निर्वाचनों (2010, 2015 का प्रधानी चुनाव, 2017 का विधान सभा का चुनाव, 2019 का लोक सभा चुनाव व 2023 का विधानसभा चुनाव) के दौरान घटित घटनाओं एवं उनमें संलिप्त व्यक्तियों की समीक्षा कर ली जाये यथा आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही कर ली जाये तथा उन पर सतर्क दृष्टि रखे जाने की आवश्यकता है।
13- आगामी दिनांक 22 जनवरी 2024 के पर्व को दृष्टिगत रखते हुये श्रृद्धालुओं के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुये आपस में समन्वय स्थापित कर उनके आवागमन को सुगम बनाने हेतु विस्तृत चर्चा कर रणनीति तैयार की गयी।
14- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा आगे चुनाव की सूचनाओं का आदान-प्रदान कर समन्वय स्थापित कर बार्डर के दोनों तरफ रहने वाले क्रियाशील अपराधी एंव उन अपराधियों के नए तौर तरीकों के विषय में चर्चा कर रणनीति तैयार की गयी।
बैठक में निम्न अधिकारीगण उपस्थित रहे।
1- पुलिस महानिरीक्षक, चम्बल/ग्वालियर श्री सुशांत कुमार सक्सैना
2- पुलिस उपमहानिरीक्षक, चम्बल श्री कुमार सौरभ
3- पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर श्री जोगेन्द्र कुमार
4- पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाॅसी श्री कलानिधि नैनाथी
5- पुलिस उपमहानिरीक्षक, छतरपुर श्री ललित शाक्यवार
6- पुलिस उपमहानिरीक्षक, सागर श्री सुनील कुमार जैन
7- जिलाधिकारी, झाॅसी श्री अविनाश कुमार।
8- जिलाधिकारी, ललितपुर श्री अक्षय त्रिपाठी
9- जिलाधिकारी, जालौन श्री राजेश कुमार पाण्डे़य,
10-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाॅसी श्री राजेश एस0
11-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा श्री संजय कुमार
12- पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मु0 मुश्ताक,
13- पुलिस अधीक्षक, भिण्ड़ श्री असित यादव
14- पुलिस अधीक्षक, जालौन श्री डाॅ0 ईरज राजा
15- पुलिस अधीक्षक, निवाड़ी श्री अंकित जायसवाल
16- पुलिस अधीक्षक, अशोकनगर श्री अमन सिंह राठौर
17- ए0डी0एम0 अशोकनगर जी0एस0 धुर्वे
18- ए0डी0एम0 सागर शैलेंन्द्र सिंह
19- अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार
20- अपर पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा
21- उप आबकारी आयुक्त झाॅसी सुभाष चन्द्र
22- एस0डी0ओ0पी0 पिछोर प्रशान्त शर्मा
23- एस0डी0एम0/ज्वाइंट कलैक्टर शिवपुरी राजेश समाधिया
24- डी0सी0/एस0डी0एम0 छतरपुर विशा मधुबानी
25- डिप्टी एस0पी0 छतरपुर चंद्रेश कुमार
26- दिलीप पाण्डेय उप पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़
27- डिप्टी डी ई ओ निवाड़ी अनुराग निरंजन
28- डी ई ओ झाॅसी प्रमोद कुमार
29- मयंक नगाईच उ0नि0 टीकमगढ़