झांसी में आज पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी से शिविर कार्यालय में शहर के सर्राफा व्यापारियों द्वारा शिष्टाचाार भेंट की गई। मुलाकत के दौरान डीआईजी द्वारा व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं के बारे में चर्चा कर व्यापारियों को निर्भय होकर अपना व्यापार करने का आशवासन दिया। चर्चा के दौरान डीआईजी द्वारा कहा गया कि किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह पुलिस को अवश्य बताये तथा व्यापारियों एवं पुलिस में भाईचारा व तालमेल बनाए रखने को लेकर बैठक आगे भी जारी रहेगी।
डीआइजी ने बताया कि शहर में ज्यादा से ज्यादा गश्त/भ्रमण किया जाएगा साथ ही व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था कि दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया ताकि किसी भी वारदात का समय रहते पता लगाकर उन पर रोक लगाई जा सके, बाजारों में जाम की समस्या को लेकर व्यापारियों के सहयोग से ठोस समाधान निकालने की रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन का हर प्रकार से सहयोग करेंगे तथा सभी छोटे बड़े व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित करेंगें। डीआईजी झाँसी द्वारा रेंज के सभी जनपदों के प्रमुख सर्राफा मार्केट के रास्ते मे दोनों छोर पर पिकेट लगाने हेतु आदेशित किया तथा दुकानों के खुलने व बन्द होने के समय मीटिंग करने के निर्देश दिये। बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारी मुकेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सेठ मोहन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, श्रीकांत गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, उदय सोनी, राजेश खन्ना साहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।