डीआईजी ने जेल अधीक्षक के साथ की बैठक, बैठक में विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

झांसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, कलानिधि नैथानी द्वारा शिविर कार्यालय पर जेल अधीक्षक, विनोद कुमार के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुसार सतर्कता पर चर्चा कर रेंज के समस्त जनपदों को निर्देश जारी किए गए।

1- कुख्यात अपराधियों की पेशी के समय जनपद पुलिस से संपर्क में रहे जेल प्रशासन, पहले से ही अतिरिक्त निगरानी की व्यवस्था रहे।

2- रेंज के तीनों जनपदों को, जेल में रह रहे कुख्यात अपराधियों की सूची बनाने के निर्देश।

3- परिक्षेत्र की जेलों में स्थापित पीसीओ के माध्यम से अनुमोदित सूची पर अंकित मोबाईल नम्बरों से ही वार्ता करायी जाये।

4- बंदियों की सुरक्षा/निगरानी हेतु जेल परिसर के बाहरी कॉर्डन को जिला पुलिस कर्मी द्वारा बाहर लगे CCTV कैमरे के माध्यम से 24 घंटे मानिटरिंग की जाये तथा बंदियों से मिलाई के समय मिलने वाले लोगों की गहनता से जाॅच की जाये, किसी भी तरह की वस्तु, इलैक्ट्रानिक डिवाइस आदि कैदियों के पास पहुचने से रोका जाये, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो पाये।

5- कारागार में निरूद्ध कुख्यात बंदियों की सूची तैयार की जाये तथा उनको न्यायालय पेशी पर लाते-ले जाते समय जनपदीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर सावधानी एंव सतर्कता बरती जाये।

6- यदि जेल में रहकर कोई अपराध करने की प्लानिंग भी करता है तो तत्काल अवगत कराएं ताकि उस पर एक और मुकदमा दर्ज करके कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *