झांसी में धन्वंतरि शाखा के तत्वधान में सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में महिलाओं का एनीमिया परीक्षण हेतु एक विशेष शिविर कोषाध्यक्ष डॉ दीपा रॉय एव उनकी परीक्षण टीम द्वारा सफल परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 56 महिलाओं एवं कुछ पुरुषों का परीक्षण किया गया। शिविर की अध्यक्ष डॉ कमलेश शिवहरे ( केश गुप्ता) ने की तथा जिन का हिमोवलोबिन कम निकला उन्हें उपचार भी बताया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन रही, जिन्होंने अपने उद्बोधन में शिविर के आयोजन की प्रसंसा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद बुंदेलखंड प्रान्त के महासचिव आर पी गुप्ता, प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ श्रीमती कुसुम गुप्ता एवम प्रांतीय संरक्षक के बी गुप्ता उपस्थित रहे। शिविर में भूपेंद्र खत्री, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, ओम प्रकाश गुप्ता, सौरभ गचले, अंजू गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मीरा वर्मा ने किया। आभार ज्ञापन सचिव रजनी गुप्ता एव महिला संयोजिका संगीता गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। डॉ कमलेश शिवहरे , शाखा अध्यक्ष रजनी गुप्तासचिवधनवंतरि शाखा झांसी, सह सहसायोजिक अंजु गुप्ता रही।