झांसी। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आगामी त्यौहारों एवं अयोध्या में प्रस्तावित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए जीआरपी झाँसी, आरपीएफ, झाँसी पुलिस, एएस चेक तथा डॉग स्क्वाड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा उपायों के दृष्टिगत चेकिंग की गयी।
चेकिंग के दौरान विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक नगर झांसी, नईम खान मंसूरी पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, श्रीमती स्नेहा तिवारी पुलिस उपाधीक्षक सदर झांसी, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ, प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद, एएसचेक टीम, डाग स्क्वायड सहित भारी पुलिस बल के सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश द्वार, बैगेज स्कैनर, प्रतीक्षालय, टिकट घर, पार्सल घर, प्लेटफॉर्मो पर संयुक्त रूप से चेकिंग की गयी। इस दौरान प्लेटफार्म पर आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की सघन चेकिंग करायी गयी। यात्रियों से यात्रा के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु दिखाई देने पर जीआरपी/आरपीएफ/रेलवे/डायल 112 पर सूचना देने हेतु बताया गया।