झांसी में बहुचर्चित भू-माफिया नत्थू कुशवाहा पर एक बार फिर से धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने का आरोप लगा है, पीड़ित अपनी पत्नी के साथ समाधान दिवस पर अधिकारियों के सामने पहुंचा जहां उसने अपनी आपबीती सुनाई। पीड़ित सीताराम ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने 11 साल पहले एक प्लॉट 1800 वर्गफीट नत्थू कुशवाहा व अर्जुन सिंह से पूरी धनराशी उनके निवास पर 9 लाख 75 हजार नगद देकर लिया था। उसके बाद प्लाट के बेनामा अर्जुन सिंह से कराया था, उक्त प्लाट पर कब्ज़ा लेने के लिए नत्थू कुशवाहा व अर्जुन सिंह से कई बार कहा तो उन्होंने दे देगे यह कहकर हमेशा टालते रहे। पीड़ित को अभी तक प्लाट का कब्ज़ा नहीं दिया इसके बाद पीड़ित तहसीलदार एवं लेखपाल के पास भी गया किन्तु आज तक प्लाट उसे नहीं मिला।उसके बाद में पीड़ित अपनी पत्नी विद्यादेवी के साथ 19 जनवरी को सुबह करीब 08:00 बजे नत्थू कुशवाहा के घर पंचवटी गए, तो नत्थू कुशवाहा नहीं मिले उनके घर के बाहर बेठे पिल्लू कुशवाहा उन्होंने कहा कि भाई साहब साइड पर है आप वहा पर चले पिल्लू पीड़ित पति पत्नी दोनों को उनकी साइड पर ले गया, वहा पर नत्थू कुशवाहा और अर्जुन सिंह यादव दोनों लोग मिल गए जब पीड़ित ने अपना बेनामा दिखाया तो नत्थू कुशवाहा ने गाली गलोच करते हुए जाति सूचक शब्द बोले और कहा तुम लोगों ने मुझे व मेरी कंपनी को बहुत बदनाम किया है न तो कोई तुम्हारा प्लाट देंगे और ना ही तुम्हारा कोई पैसा देगे हम तुम्हारा पैसा खा गए है, पीड़ित ने कहा हम गरीब है ऐसा मत करो तो नत्थू कुशवाहा ने अपनी बन्दुक के बट से मारा वहा खड़े अर्जुन सिंह और पिल्लू कुशवाहा ने लात घुसो से मरना शुरू कर दिया और गलिया दी कि आज के बाद प्लाट या पैसे मांग ने आया तो ठीक नहीं होगा बहुत इधर उधर सिखायते करता रहता है हम दोनों लोग किसी तरह वहा से भाग कर उन्नाव गेट पुलिस चौकी पर गए तो वहा पर कोई नहीं मिला तो आज हम तहसील दिवस में आए है। पीड़ित पति पत्नी ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि नत्थू कुशवाहा, अर्जुन सिंह यादव और पिल्लू पर उचित कार्रवाई और उनका प्लॉट दिलाने की कृपा करें।
Related Posts
14 अप्रैल को होगा झंकार ऑल इंडिया नेशनल डांस कंपटीशन एवं फेस्टिवल
झांसी में 14 अप्रैल को झंकार ऑल इंडिया नेशनल डांस कंपटीशन एवं फेस्टिवल होने जा रहा है। जिसकी जानकारी देते…
झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा विदाई…
झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी बरेली के पद पर स्थानांतरण होने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सम्मान सहित…
झंकार आल इंडिया नेशनल डांस कम्पटीशन एंड फ़ेस्टिवल सीजन 3 का हुआ आयोजन
झांसी के एक स्थानीय होटल में झंकार आल इंडिया नेशनल डांस कम्पटीशन एंड फ़ेस्टिवल सीजन 3 का आयोजन किया गया।…