प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उ प्र उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आतिशबाजी और प्रसाद वितरण

झांसी। 500 वर्षों के अथक प्रयास एवं लाखों राम भक्तों की शहादत के बाद आज अयोध्या में भव्य एवं दिव्य मंदिर में श्री राम लाल जी के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल झांसी द्वारा जनपद के हृदय स्थल इलाइट चौराहे पर जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता के नेतृत्व में एवं संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंघल एवं युवा प्रांतीय अध्यक्ष जीतू सोनी की गरिमापूर्ण उपस्थिति में एक भव्य आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष बृज बिहारी सोनी के द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं व्यापारी बंधुओ के द्वारा सर्वप्रथम प्रभु श्री रामराजा सरकार की आरती उतारी गई तत्पश्चात आकर्षण आतिशबाजी एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से रजनी गुप्ता, नितिन सरावगी, अनुज मुड़िया, जय किशन प्रेमानी, प्रदीप त्रिपाठी, आदर्श गुप्ता, अरविंद तिवारी, दीपक हिरवानी, संतोष खरेला, अनूप जैन, जयदीप सोनी, राकेश निगम, अनिल कुशवाह रामजी गुप्ता, श्रीमती अनु दलमोत्रा, लखन गुप्ता, नरेश गुप्ता, जगदीश बजाज, मनोज परिहार, आलोक कनकने, मुरली राय, मनोज गुप्ता, सौरभ जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *