डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में हुई प्रभु श्रीराम की भव्य आरती

भगवान श्रीराम की अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर तालबेहट में भी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव श्री राम उत्सव समिति के तत्वाधान में मनाया गया और श्री हनुमान जी महाराज हनुमानगढ़ पर कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड पाठ से हुआ और 21 जनवरी को नगर में विशाल शोभा यात्रा जिसमें हाथी, घोड़ा सहित बग्गी पर भगवान श्री राम के स्वरूप विराजमान थे मातृशक्तियां भी सैकड़ों की संख्या में मंगल कलश लेकर चल रही थी और युवा साथी डीजे की धुन पर श्री राम के भजन पर नृत्य करते हुए चल रहे थे मानो ऐसे लग रहा था जैसे पूरा नगर और क्षेत्र रामायण हो गया है राम जी के आने की खुशी में पूरे नगर ने पूरे उत्साह के साथ माता बहनों ने पुष्पवर्षा की और ड्रोन से भी शोभा यात्रा पर फूलों की वर्षा की गई।

साथ ही साहू समाज के मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर का विमान भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा में सबसे आगे चल रहा था। जिसका नगर वासियों ने पूरे उत्साहित के साथ तिलक लगाकर अभिनंदन किया यह शोभायात्रा श्री राम जानकी मंदिर केवट समाज हजारिया महादेव मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई और राजा मर्दन सिंह की मूर्ति के पास से बाजार होते हुए नया बस स्टैंड पहुंची जहां से मुख्य मार्ग पर जगह-जगह स्वागत नगरवासियों ने किया और भगवान के भजनों पर पूरे नगर में भाव विभोर होकर स्वागत हुआ व अभिनंदन किया गया। नगर में सर्वसमाज के द्वारा जगह-जगह तोरण द्वार बनाकर भगवान का स्वागत और अभिनंदन किया गया और अंत में महा आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर महा आरती में प्रमुख रूप से सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, उपजिलाधिकारी राम यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार, जिला प्रचारक वीर सिंह, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी, अध्यक्ष नगर पंचायत पुनीत सिंह परिहार सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं समिति अध्यक्ष कमल प्रकाश गुप्ता ने भगवान श्री राम की आरती उतार कर अभिनंदन किया और सभी का धन्यवाद स्थापित किया। 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हमारे प्रभु श्री राम की प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी वानरों की साज सज्जा की गई और श्री रामचरितमानस का पाठ संपन्न हुआ, कार्यक्रम का संचालन उदय प्रकाश गुप्ता एवं आभार विजय मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया साथ ही विशाल भजन संध्या में टीवी सिंगर वैशाली रायककवार के भजनों ने धूम मचाई और इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप सरावगी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार प्रभारी, निरीक्षक कोतवाली विनोद मिश्रा सहित नगर के विशिष्ट जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ जबलपुर से आए हुए कलाकारों द्वारा भगवान श्री राम जी की आरती के साथ संपन्न हुआ और तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भगवान श्री राम जी की आरती उतारी गई “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” इस भजन पर श्रोताओं व धर्म प्रेमी बंधुओ ने जमकर नृत्य किया और उसके बाद वैशाली रायकवार टीवी सिंगर द्वारा अनेक भजन प्रस्तुत किए गए भजनों पर श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया और सभी लोगों ने मत मुक्त हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा भगवान राम कण-कण में है राम हर मन में हैं। सनातन धर्म में भगवान के रूप में प्रभु श्री राम को विशेष रूप से पूज्यनीय माना जाता है भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे उन्होंने एक पिता, पुत्र, पति और मित्र के रूप में मानव जीवन के समक्ष एक महान आदर्श प्रस्तुत किया। जहां पिता के वचन के सम्मान हेतु वनवास चले गए वहीं पत्नी माता सीता के लिए रावण जैसे आताताइयों का वध भी किया साथ ही उन्होंने मित्र के रूप में सुग्रीव, विभीषण और हनुमान जी का भी मान रखा। आज के युग में मानव मूल्यों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है संयुक्त परिवार प्रथा समाज से समाप्त होती जा रही है, यही हमारे विकारों का मुख्य कारण है। मानव रूपी ईश्वर के अवतार हों या हमारे महापुरुष हमें उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए जिससे हमारा जीवन सफल हो सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवेंद्र प्रकाश लिटोरिया, महेंद्र बिलगाईयां, अरविंद साहू, विजय मिश्रा, विजय किशोर सोनी, प्रशांत श्रीवास्तव, राजेश सोनी, रत्नेश बिलगईयां, संतोष गुप्ता, मनीष झा, मनोहर सिंह बुंदेला, मनीष, महेंद्र सोनी, छोटू अवस्थी, शैलेंद्र रावत, कैलाश कौशिक, राज लिटोरिया, सुरेंद्र लिटोरिया, नवीन गुप्ता, मनोज रैकवार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे साथ ही श्री राम उत्सव समिति के महिला समिति से मुक्ता सोनी, ममता, ज्योति बिलगईया, ज्योति मिश्रा, किरण शिवहरे, गीता साहू, रेखा साहू, अंजना सिंह, सरोज चौबे, प्रियांशी चतुर्वेदी, रंजना सिंह, लक्ष्मी शर्मा, पूनम बिलगइया, पूनम पाठक सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *