सामाजिक उत्थान हेतु गहोई समाज को राजनीति में भी लेना होगी रुचि- डाॅ० संदीप

झांसी। महाराजा छत्रसाल की पावन धरा पर रविवार को गहोई दिवस का शुभारंभ भव्य दिव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ। बुंदेलखण्ड गैरेज से प्रारंभ हुई शोभायात्रा का गहोई यूथ क्लब के द्वारा स्वल्पाहार भी दिया गया। चल समारोह में घोड़ा बग्घी, ढोल नगाड़े, बैंड बाजे सहित भगवान सूर्य, लड्डू गोपाल, श्री राम राजा सरकार, राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी की झांकी एवं भगवान के स्वरूप बग्घी में विराजमान थे। श्री अयोध्या राम राजा प्राण प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए भगवान श्री राम राजा सरकार की भव्य अलौकिक झांकी एवं अनुपम मधुर छवि वाले भगवान श्री लड्डू गोपाल आराध्य गहोई समाज पूरी शोभायात्रा को शोभायमान कर रहे थे। शोभायात्रा का बस स्टैंड चौक बाजार होते हुए गहोई धाम पहुंचने वाले मार्ग में लगभग 101 स्वागत द्वार बनाए गए, गहोई समाज के अतिरिक्त भी अन्य समाजों के द्वारा भगवान का तिलक पूजन कर स्वागत किया गया।

वहीं बाहर से पधारे अतिथिजनों की उपस्थिति ने शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि अवध राज बिलैया (डिंडोरी), सीताराम जी बिलैया (झांसी) ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में झाँसी से संदीप सरावगी, अवधेश बिलैया (बिलैया मेहंदी सागर), अरविंद रावत अध्यक्ष नगर गहोई समाज, महेंद्र पिपरसेनियां (ईसानगर), राम प्रकाश नीखरा (छतरपुर), कैलाश बाबू बरसैंया (छतरपुर) ने सपरिवार उपस्थिति दर्ज कर मंच को सुशोभित किया। मंच पर विशेष रूप से आमंत्रित गोपाल दास दमेले (मऊरानीपुर), गणेश विश्वारी (बमीठा), वरूण कस्तवार (ग्वालियर) मंच पर विराजमान थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण, ध्वज गीत, भगवान लड्डू गोपाल का पूजन, आरती एवं लगभग 25 बच्चों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई तत्पश्चात अतिथि स्वागत सत्कार, तिलक, बैच, माल्यार्पण किया गया। स्वागत उद्बोधन नगर गहोई समाज के अध्यक्ष प्रेम नारायण रूसिया ने दिया उन्होंने अपने उद्बोधन में छतरपुर गहोई समाज की उपलब्धियां एवं पूर्व से की गई घोषणा पर संदीप सरावगी, सीताराम बिलैया एवं राम प्रकाश नीखरा द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया। राम प्रकाश नीखरा छतरपुर ने 51000/- की राशि से मिलने वाले वार्षिक ब्याज की राशि को प्रतिभावान छात्रों को देने की घोषणा भी की। इसके पश्चात सभी उपस्थित अतिथिजनों, आगंतुक महानुभावों महिलाओं, बच्चों एवं उपस्थित सभी का धन्यवाद भी किया। नगर गहोई समाज छतरपुर कार्यकारिणी द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला गहोई भामाशाह सम्मान 2024 कमलेश बरसैंया एवं गहोई रत्न रमेश चंद्र बृजपुरिया को दिया गया। गहोई महिला विनोदिनी रावत, भावना नगरिया एवं गहोई युवा रत्न जगदीश पंसारी को दिया गया, कार्यक्रम में ही सर्वाधिक समाजसेवा भाव रखने वाले बद्री प्रसाद बहरे, राजेश सरावगी, पुरुषोत्तम नोगरैया, नारायण दास बहरे, राजेन्द्र नीखरा, मुकेश कठल, अशोक कुचया, महेन्द्र वरसैंया गहोई दिवस आयोजन में भरपूर आर्थिक सहयोग करने पर राजेन्द्र वरसैंया एडवोकेट, संदीप टिकरया, कैलाश बाबू बरसैंया, कन्हैयालाल कारकमऊ, महेश बरसैंया एवं सामूहिक विवाह महायज्ञ में सर्वाधिक सहयोग करने वाले डाॅ० निधि विवेक रूसिया, पुरुषोत्तम सेठ सहित कई सहयोगियों एवं लगभग पाँच हज़ार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने वाले राम कृपाल नोगरैया, जमुना प्रसाद खरया, बाल कृष्ण पंसारी, प्रदुमन चऊदा, मोनेष रूसिया, राहुल पिपरसानियां, संजय डेंगरे को सम्मानित किया गया। यूथ स्टार अवार्ड राकेश रूसिया, डाॅ० कृष्णा रावत, सी ए उमेश बरसैंया को मिला। मंचासीन सभी अतिथियों ने एक स्वर में छतरपुर गहोई समाज की एकता, सेवा, समर्पण, सहयोग एवं कार्यक्रम में समाज की सर्वाधिक उपस्थिति का अनेकों बार उल्लेख भी किया। मंचीय अतिथियों द्वारा वरुण कस्तवार ग्वालियर द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र गहोई दर्पण एवं वैश्य एकता अखबार संपादक रूपेश खंताल के साप्ताहिक समाचार पत्र का विमोचन भी किया गया एवं उपस्थित सभी महानुभावों को वितरित भी किए गए। छतरपुर गहोई समाज की ओर से बृजमोहन रावत, संतोष रेजा, राजेंद्र खरया, विनोद सरावगी, राजेंद्र नीखरा, प्रकाश कठल, राजेश रूसिया, अशोक कुचया और भी बहुत से समाजसेवियों ने मिलकर नगर समाज के अध्यक्ष प्रेम नारायण रूसिया को भगवान श्री राम के मंदिर का चित्र भी भेंट किया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। इसी दिन कार्यक्रम के दूसरे चरण में सात सामूहिक विवाह भी संपन्न हुए जो देर रात्रि तक चलते रहे। इस अवसर पर डाॅ० संदीप ने कहा गहोई वैश्य समाज शुरू से ही व्यापार से जुड़ा हुआ है हमारे समाज ने कई लोगों को रोजगार देने का काम किया है साथ ही देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में भी हम पीछे नहीं रहे लेकिन कहीं ना कहीं हमारा समाज राजनीति में पिछड़ रहा है इसके लिए हम स्वयं उत्तरदाई हैं चुनाव जीतने के लिए हम हर प्रकार से सहयोग करते हैं लेकिन हमें प्रतिफल के रूप में कुछ नहीं मिलता। आज के इस भव्य आयोजन को देखकर कहा जा सकता है कि हमारा समाज सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत होता जा रहा है इसके साथ हमें अपने समाज के गरीब वर्ग से जुड़े लोगों का भी आर्थिक और सामाजिक रूप से सहयोग करना होगा जिससे वह भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके हमें अपनी क्षमता अनुसार एक दूसरे की सहायता अवश्य करनी चाहिए यही मानव कर्तव्य है। कार्यक्रम में दिनांक 22 जनवरी को दोपहर भगवान श्री राम का पूजन एवं सुंदरकांड का पाठ किया गया। दिनांक 23 एवं 24 जनवरी को भी महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा समापन पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। गहोई दिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष के के बृजपुरिया महासचिव राकेश रूसिया कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पिपरसानियां सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष एलपी पिपरसानियां महासचिव मनोज डेंगरे कोषाध्यक्ष जगदीश पंसारी, नीरज कठल, वीरु पिपरसानियां, यूथ क्लब अध्यक्ष रवि नीखरा, रथ सज्जा राम पहारिया, महिला मंडल अध्यक्ष संगीता टिकरया, रश्मि खरया उपाध्यक्ष, सचिव प्रिया रावत सहित उपस्थित सभी बंधुजनों का कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र खरया, महासचिव एस डी कुचया, कोषाध्यक्ष रमेश बृजपुरिया आदि ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी बन्धुजनों का धन्यवाद भी किया। मंच का संचालन राजेश रूसिया एवं सान्या टिकरया द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *