रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का किया शैक्षिक भ्रमण

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय नित नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है। एक माह पहले ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय संस्था नैक द्वारा A+ ग्रेड दिया गया, साथ ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय क्यू.एस. वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप के विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है, इससे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की देश और विदेशों में प्रतिष्ठा बढ़ी है और बुंदेलखंड के अच्छे स्कूलों के बच्चे विश्वविद्यालय भ्रमण करने के लिए आ रहे हैं इस क्रम में सबसे पहले रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल झांसी के 11वीं के छात्र-छात्राओं विश्वविद्यालय के प्रमुख संस्थानों एवं विभिन्न सुविधाओं को देखा और परखा। करियर काउंसलिंग के प्रभारी प्रोफेसर एसके कटियार ने बताया कि आर्किटेक्चर संस्थान में छात्र-छात्राओं को एकत्रित कर विभिन्न विषयों के बारे में इंटरेक्शन किया गया और उनकी रुचि से संबंधित विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई।

वहीं उन्होंने आर्किटेक्चर विभाग की वर्कशॉप में प्रदर्शित विभिन्न मॉडलों देखा और समझा। इसके बाद छात्राओं ने मीडिया लैब इन्नोवेशन सेंटर, इनडोर स्टेडियम, स्पोर्ट्स अरेना, इनक्यूबेशन सेंटर देखा। छात्र यहां के अच्छी तरह सुसज्जित विभागों एवं सुविधाओं को देखकर बहुत प्रभावित हुए और कई छात्रों ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में प्रवेश देने का निर्णय भी ले लिया। इस अवसर पर प्रो पुनीत विसरिया, डॉ ऋषि सक्सेना प्रो सोमा मिश्रा डॉ संदीप मिश्रा एवं आरएलपीएस के कोऑर्डिनेटर संजय गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *