झाँसी। महान आधुनिक भारतीय चित्रकार अमृता शेरगिल की जयंती के उपलक्ष्य में ललित कला संस्थान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी उत्तर प्रदेश 3 फरवरी को गांधी सभागार में राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। इस कला प्रदर्शनी में अमृता शेरगिल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर नाटक, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि संस्थान हर साल अमृता शेरगिल की जयंती को विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाता रहा है। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारतीय कला में अमृता शेरगिल का स्थान बहुत ही ऊंचा है। उन्होंने भारतीय कला को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में अमृता शेरगिल के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है।
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि इस गतिविधि का उद्देश्य ललित कला के विद्यार्थियों प्रदर्शनी आयोजित करने की बारीकियों से परिचित कराना है। इस कार्यक्रम के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी बीएफए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी की होती है और वही प्रति वर्ष इसका सफलतापूर्वक आयोजन कर रहे हैं। बीएफए की छात्रा रौनक ने बताया कि यह केवल एक कला प्रदर्शनी नहीं होकर विद्यार्थियों की सोच, लगन और मेहनत को प्रदर्शित करने का एक माध्यम है। इसके माध्यम से हमें जहां एक महान चित्रकार के बारे में जानने का अवसर मिलता है वहीं प्रदर्शनी के आयोजन की बारीकियों को भी सीखते हैं। यह होगा विशेषसंस्थान की छात्रा कोमल और नगमा ने बताया कि इस अवसर पर नाटक के माध्यम से अमृता शेरगिल की कृतियों को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाटक के साथ ही साथ समूह नृत्य एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।